ETV Bharat / state

पराली पर सैटेलाइट से नजर, टोहाना में 370 जगह पराली जलाने के मामले आए समाने - फतेहाबाद समचार

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन ने विभिन्न सख्त कदम उठाते हुए सैटेलाइट के जरिए पराली जलाने वालों पर नजर रख रहा है.

burning stubble in tohana
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 9:58 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना उपमंडल में पराली जलाने के मामले पर कृषि विभाग ने सैटेलाइट से सीधी निगाह रखी है. कृषि विभाग के अनुसार अबकी बार उनके पास सेटेलाइट से 370 मामले दर्ज किए गए हैं जिसकी मौके पर गांव पटवारी कृषि विभाग अधिकारी, ग्राम सचिव के द्वारा जाकर लोकेशन ट्रेस करके जांच की गई.

'सैटेलाइट से सीधी निगाह'

इस जांच में सामने आया कि 135 जगह पर पराली आगजनी की कोई घटना नहीं मिली. वहीं 137 स्थान जो चिह्निन्त हुए जिसकी उपमंडल के विभिन्न थानों में शिकायत दे दी गई है.
कृषि विभाग के अधिकारी मुकेश महला ने बताया कि अभी 80 के करीब पराली आगजनी की लोकेशन जांच के दायरे में हैं जल्दी ही इनकी शिकायत भी निकटवर्ती थानों में दी जाएगी.

पराली पर सैटेलाइट से नजर, देखें वीडियो

पराली जलाने पर रोक

आपको बता दें कि पराली जलाने से प्रदूषण हो रहा है. पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण से लोगों के आंखों में जलन और सांस लेने में परेशान हो रही है. हरियाणा के कई शहर में स्मोग को चादर छाई हुई है. जिसको देखते हुए सरकार पराली जलाने वाले किसानों के ऊपर नजर रखे हुए हैं. प्रशासन ने किसानों को पराली नहीं चलाने के निर्देश दिए हैं. जो किसान पराली जला रहा है उस पर प्रशासन भारी जुर्माना कर रहा है. प्रशासन सैटेलाइट से खेतों पर नजर रखे हुए हैं. बता दें कि कैथल में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए विभाग ने 133 किसानों को करीब साढ़े तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक ज्ञानचंद गुप्ता बने विधानसभा स्पीकर, हुड्डा बने नेता प्रतिपक्ष

फतेहाबाद: टोहाना उपमंडल में पराली जलाने के मामले पर कृषि विभाग ने सैटेलाइट से सीधी निगाह रखी है. कृषि विभाग के अनुसार अबकी बार उनके पास सेटेलाइट से 370 मामले दर्ज किए गए हैं जिसकी मौके पर गांव पटवारी कृषि विभाग अधिकारी, ग्राम सचिव के द्वारा जाकर लोकेशन ट्रेस करके जांच की गई.

'सैटेलाइट से सीधी निगाह'

इस जांच में सामने आया कि 135 जगह पर पराली आगजनी की कोई घटना नहीं मिली. वहीं 137 स्थान जो चिह्निन्त हुए जिसकी उपमंडल के विभिन्न थानों में शिकायत दे दी गई है.
कृषि विभाग के अधिकारी मुकेश महला ने बताया कि अभी 80 के करीब पराली आगजनी की लोकेशन जांच के दायरे में हैं जल्दी ही इनकी शिकायत भी निकटवर्ती थानों में दी जाएगी.

पराली पर सैटेलाइट से नजर, देखें वीडियो

पराली जलाने पर रोक

आपको बता दें कि पराली जलाने से प्रदूषण हो रहा है. पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण से लोगों के आंखों में जलन और सांस लेने में परेशान हो रही है. हरियाणा के कई शहर में स्मोग को चादर छाई हुई है. जिसको देखते हुए सरकार पराली जलाने वाले किसानों के ऊपर नजर रखे हुए हैं. प्रशासन ने किसानों को पराली नहीं चलाने के निर्देश दिए हैं. जो किसान पराली जला रहा है उस पर प्रशासन भारी जुर्माना कर रहा है. प्रशासन सैटेलाइट से खेतों पर नजर रखे हुए हैं. बता दें कि कैथल में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए विभाग ने 133 किसानों को करीब साढ़े तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक ज्ञानचंद गुप्ता बने विधानसभा स्पीकर, हुड्डा बने नेता प्रतिपक्ष

Intro:टोहाना उपमंडल में सेटेलाइट से पराली जलाने वालों पर रखी गई सीधी निगाह,
कृषि विभाग के अनुसार सेटेलाइट से मिली सूचना के आधार पर 370 जगह पराली जलाने के मामले आए समाने।
उपमंडल के अलग-अलग थानों में दी गई 137 शिकायतें, 135 स्थानो पर नहीं मिली किसी तरह की पराली आगजनी। Body:टोहाना उपमंडल में पराली जलाने के मामले पर कृषि विभाग ने सेटेलाइट से सीधी निगाह रखी रखी से सीधी निगाह रखी रखी , कृषि विभाग के अनुसार अबकी बार उनके पास सेटेलाइट से 370 मामले दर्ज मामले दर्ज 370 मामले दर्ज मामले दर्ज से 370 मामले दर्ज मामले दर्ज किए गए। जिसकी मौके पर गांव पटवारी कृषि विभाग अधिकारी, ग्राम सचिव के द्वारा जाकर लोकेशन ट्रेस करके जांच की गई। इस जांच में सामने आया कि 135 जगह पर पराली आगजनी की कोई घटना नहीं मिली। वहीं 137 स्थान जो चिह्निन्त हुए। जिसकी उपमंडल के विभिन्न थानों में शिकायत दे दी गई है इसके साथ ही कृषि विभाग के अधिकारी मुकेश महला ने बताया कि अभी 80 के करीब पराली आगजनी की लोकेशन जांच के दायरे में है जल्दी ही इनकी शिकायत भी निकटवर्ती थानों में दी जाएगी। Conclusion:bite1 कृषि विभाग के अधिकारी मुकेश महला
vis1_ cut shot
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.