फतेहाबाद: उकलाना रोड़ पर कुमार अस्पताल के साथ लगती जमीन पर श्रवण खट्टर नाम का व्यक्ति बेसमेंट के लिए खुदाई करवा रहा था. इसी के साथ देशराज की किरयाने की दुकान और दुकान के ऊपर मकान में उसका परिवार रहता है. अचानक दुकान में दरारें आने लगी और दुकान भरभरा कर गिर गई.
गनीमत यह रही कि दुकान के चौबारे पर देशराज का परिवार मौजूद नहीं था, अन्यथा जानमाल का नुकसान हो सकता था. देशराज और उनके बेटे ने बताया कि पड़ोसी अवैध रूप से बेसमेंट की खुदाई कर रहा था. पड़ोसी की ओर से नंगी तारें भी उनकी दुकान के बाहर छोड़ दी गई थी, जिसको लेकर वह बिजली निगम को भी कई बार फोन कर चुके थे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उनकी इमारत गिरने के बाद सांत्वना देने की बजाय बेसमेंट की खुदाई कर रहे श्रवण खट्टर के छोटे लड़के ने उनके साथ मारपीट भी की. पीड़ित दुकान मालिक के द्वारा मुआवजे की मांग की जा रही है. इस हादसे में दुकान के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना के बाद प्रशासन जांच में जुट गया है.
ये भी पढ़ेंः- सरस्वती नदी के अस्तित्व पर फिर मंडराया खतरा, ठंडे बस्ते में सरस्वती को बचाने की योजना