ETV Bharat / state

प्रशासन के कैटल फ्री दावे की खुली पोल, सांड की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

टोहाना इलाके में प्रशासन के कैटल फ्री दावे की पोल खुल गई. सांड की टक्कर से घायल बुजुर्ग बंशी सेठी की मौत हो गई. मतृक के परिजनों ने कहा कि सिरसा मे मुख्यमंत्री से मिलकर प्रशासन के खिलाफ शिकायत देंगे. पुलिस ने कार्रवाई कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है.

author img

By

Published : Feb 12, 2019, 7:06 PM IST

क्षेत्र में सांड़ो की समस्या बढ़ती हुई

फतेहाबाद: प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या बढ़ती जा रही है. जिसमें टोहाना का नाम बार-बार दुर्घटनाओं की वजह से शामिल हो जाता है. यहां के साडों के लड़ते वीडियो भी लगातार वायरल होते हैं. इस बार टोहाना के सांड फिर से सुर्खियों में है. एक बुजुर्ग बंशी सेठी जो शाम को घुमकर घर की तरफ वापस जा रहा था. उसी दौरान बुजुर्ग को सांड ने अपने सींघ से उठाकर जमीन पर पटक दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

सांड की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
undefined

मृतक के भाई टेकचन्द ने बताया कि उसका भाई प्रतिदिन की तरह घुम कर वापिस आ रहा था कि उसे एक सांड ने अपने सींघ से उठाकर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर कुछ लोगों ने उसे अस्पताल पहुचाया पर उसकी मौत हो चुकी थी. इससे पहले भी एक सांड ने उनके भाई को टक्कर मारी थी जिसका इलाज अभी चल रहा है. उनका कहना था कि इससे पहले भी प्रशासन से आवारा पशुओं को लेकर शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकला.

शहर के थाना प्रभारी अरूणा ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि एक बुर्जग को एक साड ने टक्कर मार दी है, जिसमें उसकी मौत हो गई है. साथ ही उन्होंने कहा की पोस्टमार्टम की कार्यवाही करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

फतेहाबाद: प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या बढ़ती जा रही है. जिसमें टोहाना का नाम बार-बार दुर्घटनाओं की वजह से शामिल हो जाता है. यहां के साडों के लड़ते वीडियो भी लगातार वायरल होते हैं. इस बार टोहाना के सांड फिर से सुर्खियों में है. एक बुजुर्ग बंशी सेठी जो शाम को घुमकर घर की तरफ वापस जा रहा था. उसी दौरान बुजुर्ग को सांड ने अपने सींघ से उठाकर जमीन पर पटक दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

सांड की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
undefined

मृतक के भाई टेकचन्द ने बताया कि उसका भाई प्रतिदिन की तरह घुम कर वापिस आ रहा था कि उसे एक सांड ने अपने सींघ से उठाकर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर कुछ लोगों ने उसे अस्पताल पहुचाया पर उसकी मौत हो चुकी थी. इससे पहले भी एक सांड ने उनके भाई को टक्कर मारी थी जिसका इलाज अभी चल रहा है. उनका कहना था कि इससे पहले भी प्रशासन से आवारा पशुओं को लेकर शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकला.

शहर के थाना प्रभारी अरूणा ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि एक बुर्जग को एक साड ने टक्कर मार दी है, जिसमें उसकी मौत हो गई है. साथ ही उन्होंने कहा की पोस्टमार्टम की कार्यवाही करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.


फतेहाबाद
फतेहाबाद के टोहाना ईलाके मे प्रशासन के कैटल फ्री दावें पर सांड का कहर, सांड की टक्कर से घायल बुर्जग बंशी सेठी की मौत, सिंग से उठाकर पटककर मारा, मतृक के परिजन सिरसा मे मुखयमन्त्री से मिल प्रशासन के खिलाफ देगे शिकायत, अभ्भी भी गलियों में घुम रहे है आवारा पशु। पुलिस इतफाकिया कार्यवाही करते हुए शव का करवा रही है पोस्टमार्टम। मतृक की बेटी व अन्य परिजनों ने रो-रो कर लगाई गुहार आवारा पशुओं का इन्तजाम करो, मिडिया के माध्यम से लगाई गुहार। इससे पहले भी सांड उन्हें मार चुका था टक्कर। अभी भी गली में घुम रहे है अवारा पशु इसी गली में है दो स्कूल बच्चों की छुटटी के वक्त बना रहता है अवारा पशुओ का ख्खतरा। इससे पहले भी कई लोग हो चुके है संाड का शिकार। 
एंकर वाईस -
प्रदेश में आवारा पशुओं बडी समस्या बनते जा रहे है जिसमें टोहाना का नाम बार-बार दुर्घटनाओं की वजह से शामिल हो जाता है। यहां के साडों के लडते विडियों भी लगातार वायरल होते है। इस बार टोहाना के सांड फिर से सुर्खियों में है किसी की जान लेने के लिए। इस बार निशाना बना है एक बुर्जग बंशी सेठी जो शाम को घुमकर घर की तरफ वापिस जा रहा था। इस बुर्जग को सांड ने अपने सींग पर उठाकर जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। एक बार फिर से प्रशासन के कैटल फ्री दावे को संाड ने सावालिया निशान लगा दिया। वही मृतक की गली में अभी भी कई आवारा पशु घुम रहे है जिनपर स्थानिय निवासी भी सवालिया निशान लगा रहे है। किसी परिवार से एक व्यकित का इस तरह से अकाल मृत्यू का गा्रस बनना बेहद दुखदायी है मृतक बंशी सेठी के घर आने-जाने वालों का तांता लगा है वही उनके परिवार के सदस्यों को रो-रोकर बुरा हाल है। देखना है कि अबकी बार इस घटना से सबक लेकर प्रशासन कुछ सखत कदम उठाता है या इसी तरह से कैटल फ्री के दावे करके खुद की पीठ धपधपाता रहेगा।
मृतक के भाई टेकचन्द ने बताया कि उसका भाई प्रतिदिन की तरह घुम कर वापिस आ रहा था कि उसे एक सांड ने अपने सींग से उठाकर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई मौके पर कुछ लोगों ने उसे अस्पताल पहुचाया पर उसकी मौत हो चुकी थी। इससे पहले भी एक सांड ने उनके भाई को टक्कर मारी थी जिसका ईलाज चल रहा था। उनका कहना था कि इससे पहले भी अवारा पशुओं को लेकर शिकायत कर चुके है पर कोई हल नही हुआ उनकी गली में अभी भी तीन मारक सांड घुम रहे है। इसबारे में उनका कहना था कि वो सिरसा में मुखयमन्त्री से मिलकर प्रशासन
की शिकायत करेगे। मतृक की बेटी का रो-रोकर बुरा हाल था घर की महिलाओं का कहना था कि परिवार ने एक मुखिया प्रशासन की गलती की वजह से खो दिया। इसकी भरपाई कौन करेगा। वही उन्होनें रोते-रोते आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग प्रशासन से मिडिया के माध्यम से की। शिक्षाविद् स्थानिय निवासी बलदेव सैनी ने मौके पर ही गली का दृश्य दिखाते हुए प्रशासन के कैटल फ्री दावे पर सवालियां निशान खड़े किए व कहा कि प्रशासन को इस समस्या से गंभीरता से निपटना चाहिए जिससे आम आदमी की जिन्दगी की सुरक्षा हो सके, उनका कहना था कि उनकी गली में दो स्कूल है ये सांड बड़ा खतरा बने हुए है।
शहर थाना प्रभारी अरूणा ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि एक बुर्जग को एक साड ने टक्कर मार दी है जिसमें उसकी मौत हो गई है इत्फाकिया कार्यवाही करते हुए शव को परिजनों को सौपा जा रहा हैं ।
बाईट - मृतक का भाई टेकचन्द सेठी, बलदेव सैनी, अरूणा, परिवार की महिला सदस्य, मतृक की फाईल फोटो ।




For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.