फतेहाबाद: बसपा के जिला अध्यक्ष पीएस फानर ने प्रेस वार्ता कर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को कानूनी नोटिस भेजने की बात कही है. बसपा के जिलाध्यक्ष व अधिवक्ता पीएस फानर का कहना था कि शहीद ऊधम सिंह के बलिदान दिवस पर मनोहर सरकार ने एक संदेश बुधवार को समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाया. इसमें शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस को जयंति बताया जा रहा है.
शहीदों की शहादत का अपमान
पीएस फानर ने बीजेपी सरकार पर शहीदों की शहादत को अनदेखा करने का आरोप लगाया है. उन्होनें कहा कि इस बात के लिए मुख्यमंत्री शहीद उधम सिंह के गांव में जाकर माफी मांगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बीजेपी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को उनका जन्मदिवस बताया था.
बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप
बसपा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिनकी बदौलत हम आजादी से सांस ले रहे हैं, उन्हीं को भुलाया जा रहा है. ये राष्ट्रभक्ति का दिखावा करने वाले लोग सच्चे राष्ट्रभक्तों को अनदेखा कर रहे हैं. ये बेहद दुख की बात है कि बीजेपी को इस बात की भी जानकारी नहीं है कि शहीद उधम सिंह का शहीदी दिवस है या जन्मदिवस है. उन्होंने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग महापुरुषों के नाम पर सिर्फ वोट लेने तक ही सीमित है.