फतेहाबाद: टोहाना पुलिस ने बाइक चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार (fatehabad bike thief arrest) किया है. टोहाना की कुलां चौकी पुलिस ने टोहाना के एक युवक के घर दबिश देकर उससे चोरीशुदा 7 बाइकें बरामद की हैं. रतिया, कुलां और टोहाना से बाइकें चोरी कर उसने घर पर ही खड़ी कर रखी थी. पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है. अभी तक किसी गैंग का लिंक सामने नहीं आया है. डीएसपी बीरम सिंह ने बताया कि कुलां चौकी पुलिस ने बाइक चोरी मामले में तफ्तीश के दौरान टोहाना में प्रभात नामक युवक को बीते दिन पकड़ा था.
उससे सदर पुलिस टोहाना द्वारा दर्ज बाइक चोरी मामले में दो बाइक बरामद की गई. बाद में पुलिस ने उसके घर दबिश दी तो घर से रतिया से चोरी तीन बाइक और टोहाना शहर से चोरी दो अन्य बाइक भी बरामद हो गई. वह इन बाइक को अभी तक बेच नहीं पाया था, उससे पहले ही पुलिस के हाथ उस तक पहुंच गए. डीएसपी ने बताया कि सदर पुलिस ने उसे एक बाइक पर जाते समय रोका था. उसके कागजात वह नहीं दिखा पाया. बाद में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वह बाइक चोरी की मिली.
ये भी पढ़ें- Palwal Crime News: बैंक से निकली महिला के बैग से उड़ाए 38 हजार रूपये
इसके बाद उसकी निशानदेही पर चोरी की 6 ओर बाइक पुलिस ने बरामद की हैं. फिलहाल की जांच में यही सामने आया है कि वह अकेला ही बाइक की चोरी करता था. चोरी की इस वारदात में यह भी सामने आया है कि युवक सिर्फ स्प्लेंडर और डीलक्स बाइक पर ही हाथ साफ कर रहा था. ऐसा माना जा रहा है कि इन बाइक्स की मार्केट डिमांड ज्यादा है और चोरी के बाद बाइक जल्दी और अच्छे दामों पर बिक जाए, इसलिए वह ऐसे ही मॉडल की बाइक को चोरी करता रहा है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP