फतेहाबाद: लघु सचिवालय में किसानों ने शनिवार को गाड़ी से बैटरी चोरी करते हुए एक कथित चोर को रंगे हाथों पकड़ा लिया. पकड़ने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. फतेहाबाद के लघु सचिवालय के बाहर किसान अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. उसी दौरान धरने पर बैठे किसानों ने एक शख्स को कार से बैटरी चोरी करते हुए देख लिया.
किसानों का कहना है कि आरोपी को जब उन्होंने देखा तो वो कार का बौनट खोल चुका था. उसके पास प्लास, बैठरी रखने के लिए एक झोला और कई टूल बरादम हुए हैं. इससे पहले कि वो बैटरी निकालकर भागता उसे कुछ लोगों ने देख लिया. इसका बाद मौके पर कई किसान पहुंच गये. उन्होंने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास कई सामान बरामद हुआ. पकड़ा गया आरोपी फतेहाबाद के गांव मताना का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद के होटल में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक युवक गंभीर रूप से घायल, विवाद निपटाने के लिए बुलाई गई पंचायत में हुआ झगड़ा
जिसके बाद किसानों ने उसे काबू कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. फतेहाबाद में कार से बैटरी चोरी होने की वारदात लगातार सामने आ रही हैं. खासकर लघु सचिवालय से इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं. क्योंकि लघु सचिवालय के पास लगातार किसानों का जमावड़ा रहता है. चोरी की घटना से किसान काफी परेशान हैं. बैटरी चोरी की शिकायत कई बार पुलिस को भी दी गई लेकिन उस पर काबू नहीं लग रहा है.
चश्मदीद गुरप्रीत सिंह ने कहा कि हम जिला परिषद दफ्तर जा रहे थे. उसी दौरान दो भाइयों ने आवाज लगाई. ये सुनकर हम मौके पर पहुंचे. आरोपी के हाथ में एक थैला और प्लास मिला. साथ ही कार का बोनट भी खुला था. जब इसको हमने रुकने के लिए कहा तो ये चकमा देकर वहां से भाग गया. बाद में इसे हमने पकड़ा है.
ये भी पढ़ें- थाना परिसर में महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप