फतेहाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक दल अपने-अपने ढंग से चुनावी रण में ताल ठोक दी है. सभी दल जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं. ऐसे में फतेहाबाद से विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने बताया कि उन्हें जितना समय मिला है, उतने ही समय में उन्होंने बहुत से विकास कार्य करवाए हैं. बता दें कि बलवान सिंह दौलतपुरिया ने फतेहाबाद से इनेलो के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन अब वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
फतेहाबाद में अनाज मंडी का निर्माण कराया
विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने बताया कि उन्होंने अब तक के अपने कार्यकाल में फतेहाबाद में बहुत से विकास कार्य किए हैं. उन्होंने बताया कि फतेहाबाद में अनाज मंडी का निर्माण कराया है. उन्होंने बताया कि इस अनाज मंडी के किसानों और व्यापारियों को बहुत लाभ मिल रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि इस अनाज मंडी को बनवाने के लिए उन्होंने विधानसभा में अवाज उठाई.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस को झटका, 50 कांग्रेसियों ने थामा BJP का 'कमल'
सरकार ने पूरा सहयोग किया
विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास और 'हरियाणा एक हरियाणवी एक' की नीति पर चलती है. उन्होंने दावा किया कि इनेलो का विधायक होते हुए सरकार ने उनका पूरा सहयोग दिया है और किसी भी कार्य के लिए भेदभाव नहीं किया गया.
अगली बार PG कॉलेज का निर्माण करवाउंगा
विधायक ने माना कि फतेहाबाद शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे जरूरी है. उन्होंने कहा कि अगर जनता ने अगली बार उन्हें मौका दिया तो वो जिले में नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज का निर्माण जरूर करवाएंगे.
फतेहाबाद में जल निकासी की समस्या विकराल
थोड़ी से बारिश से फतेहाबाद में जलभराव हो जाता है, जिसके कारण जनता को काफी परेशानी होती है. विधायक ने कहा कि मैं फतेहाबाद की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि अब मॉनसून में फतेहाबाद में पानी का जलभराव नहीं होगा. इसके लिए कार्य करवाया गया है.