फतेहाबादः टोहाना के नागरिक अस्पताल परिसर में नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. गया इस कार्यक्रम में नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों को कैंसर से बचाव और बीमारी के कारण बताए गए.
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान नागरिक अस्पताल के विभिन्न चिकित्सकों ने शरीर के विभिन्न हिस्सों में होने वाले कैंसर के बारे में जाना. इस दौरान उन्हें बताया गया कि अगर सावधानी बरतें तो बहुत हद तक कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है.
इसके बारे में जानकारी देते हुए सीनियर मेडिकल आफिसर डॉक्टर हरविंद्र सागु ने बताया कि इससे बचाव के लिए जो भी कैंसर के फैक्टर हैं उनसे बचा जाना चाहिए. व्यक्ति को अमूमन नशे की वस्तुओं तंबाकू, जर्दा इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए. इसकी वजह से कैंसर बड़ी तेजी से बढ़ता है.