फतेहाबादः शनिवार को टोहाना के राजनगर में वांछित आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है. हमलें में चार पुलिस कर्मी घायल हो गए. घायल कर्मियों को टोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां दो की हालत को गंभीर देखते हुए अग्रोहा रेफर कर दिया गया. फिलहाल तो पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पुलिस पर ताबड़तोड़ हमला
घायल पुलिस कर्मी जिले सिंह ने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित आरोपी राजेश कुमार राजनगर कॉलोनी में है तो उनकी टीम आरोपी को पकड़ने के लिए वहां पहुंची. इस दौरान टीम के चार पुलिस कर्मी भी वहां मौजूद थे. पुलिस की टीम ने जब आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो वहां पर मौजूद महिलाओं और लोगों ने पुलिस की टीम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
हमलावरों ने पुलिस की वर्दी फाड़ दी और बुरी तरह से उनकी पिटाई भी की. इस दौरान आरोपी को हमलावर बचाकर ले गए और पुलिस कर्मी का पर्स भी चोरी कर ले गए. घायल पुलिस कर्मिंयो के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ेः Video Viral: ग्रामीणों ने चोर को खंबे से बांध कर पीटा, शिकायत नहीं मिलने पर पुलिस ने किया मामला रफा-दफा
ये है पूरा मामला
एएसआई साधुराम ने बताया कि रणधीर सिंह, जिले सिंह, एसपीओ तरसेम सिंह आदि टीम न्यायालय द्वारा घोषित पीओ राजेश को दबोचने के लिए कॉलोनी में गई हुई थी. जब पुलिस टीम गिरफ्तार करने के लिए उसके मकान पर गई तो आरोपी मकान के सामने वाली गली में खड़ा दिखाई दिया. जो उन्हें देखकर भागने लगा. जिसका पीछा करके उसे ढाब बस्ती के पास रेलवे प्लेटफार्म पर काबू कर लिया. टीम उसे पकड़ कर पुलिस चौकी कर ले जा रही थी तो उसके परिजन बस्ती की ओर से आए और उन्हें घेर कर पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी.
ये भी पढ़ेंः सिरसा में मृतक के परिजनों ने बठिंडा पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, जांच के लिए SIT गठित