फतेहाबाद: प्रदेशभर में अपनी मांगों को लेकर आशा वर्करों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस कड़ी में शुक्रवार को फतेहाबाद में आशा वर्कर विधायक दुड़ाराम को ज्ञापन देने उनके कार्यालय पहुंची, लेकिन इस दौरान विधायक मौके से नदारद मिले. जिसके बाद गुस्साई आशा वर्करों ने विधायक के घर के बाहर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
वहीं आशा वर्करों के विरोध प्रदर्शन की खबर सुनने के बाद विधायक के छोटे भाई मौके पर पहुंचे. जिसके बाद आशा वर्करों ने विधायक के भाई को अपना ज्ञापन सौंपा. विधायक के छोटे भाई ने आशा वर्करों को भरोसा दिलाया कि सरकार तक उनकी बात पहुंचाई जाएगी.
आशा वर्करों का कहना है कि कोरोना काल के दौरान वो अपनी जान को खतरे में डालकर लगातार लोगों का सेवा में लगी हुई हैं, लेकिन इससे बावजूद भी सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है. जिसके चलते उन्हें विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है. आशा वर्करों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगी.
ये भी पढ़ें: साक्षी मलिक को अनिल विज का जवाब, 'नौकरी के लिए अप्लाई करो, सरकार करेगी विचार'