फतेहाबाद: हरियाणा में आशा वर्करों का प्रदर्शन लगातार जारी है. रोहतक में अमित शाह के दौरे के दौरान आशा वर्करों की पुलिस के साथ झड़प हो गई थी. जिसके बाद आशा वर्करों ने फतेहाबाद में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इसके अलावा आशा वर्करों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका. आशा वर्करों ने कहा कि वो अपनी मांगों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने गई थी, लेकिन पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया.
आशा वर्करों को पुलिस ने हिरासत में लिया. इस के विरोध में पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर अमित शाह का पुतला जलाकर आशा वर्कर्स विरोध जाहिर कर रही हैं. अपनी मांगों को लेकर आशा वर्कर लगातार हड़ताल कर रही हैं. आशा वर्कर्स ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती. तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी. आशा वर्करों ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो आने वाले समय में सरकार को इसका अंजाम भुगतना होगा.
फतेहाबाद में आशा वर्करों का प्रदर्शन लंबे समय से जारी है. वीरवार को नारेबाजी करते हुए आशा वर्कर फतेहाबाद के लघु सचिवालय से होती हुई पुराना बस स्टैंड तक पहुंची और वहां पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया. आशा वर्कर यूनियन फतेहाबाद की जिला सचिव सुमन रानी ने बताया कि रोहतक में उनके प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए गया था, ताकि उन्हें अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र दिया जा सके.
आशा वर्करों ने कहा कि हमसे बात करना तो दूर वहां मौजूद पुलिस ने उनके साथ धक्का शाही की और उन पर बल प्रयोग किया गया, उनके कई साथियों को हिरासत में भी लिया गया. इसके विरोध में पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर आशा वर्कर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन करके रोष जाहिर कर रही है. आशा वर्करों ने कहा कि सरकार उनकी अनदेखी कर रही है. जिसका जवाब वो साल 2024 के चुनाव में देंगी.