फतेहाबाद: टोहाना के नागरिक अस्पताल में लगभग तीन महीने से आधार पंजीकरण का कार्य तकनीकी दिक्कतों की वजह से बन्द था. जिसके कारण नवजात बच्चों और उनके अभिभावकों को बेहद परेशानी का सामना करते हुए अन्य स्थान पर पंजीकरण के लिए जाना पड़ता था. जिससे लगातार लोगों की शिकायतें आ रही थी, ईटीवी भारत ने भी इस समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद ये सेवा फिर से नागरिक अस्पताल के परिसर में शुरू हो चुकी है.
आधार का पंजीकरण देश में नवजात बच्चों के लिए अनिवार्य है. इसके बिना अस्पताल में पैदा होने वाले बच्चे को वहां से रिलीव भी नहीं किया जाता. इसी दिक्कत के चलते जिले के नागरिक अस्पताल में जन्मे बच्चे पिछले लगभग तीन माह से दिक्कत का सामना कर रहे थे.
नवजात शिशु को रहता था इंफेक्शन का खतरा
नागरिक अस्पताल में आधार कार्ड पंजीकरण का कार्य तकनीकी कारणों से रोक दिया गया था. जिसके चलते नवजात बच्चों को यहां से पुराने एसडीएम कार्यलय में स्थित आधार पंजीकरण के लिए लेकर जाना पड़ता था. जिससे यहां अभिभावकों को परेशानी होती थी. वही नवजात शिशु को भी किसी तरह के इंफेक्शन का खतरा रहता था.
ईटीवी भारत ने दिखाई खबर
इसी समस्या को ईटीवी भारत पर भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. अब इस मामले में विभाग ने इस सेवा को फिर से नागरिक अस्पताल के परिसर में शुरू कर दिया है. जिससे नवजात बच्चों को राहत मिली है. वही इस क्षेत्र के अन्य नागरिक भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
क्या कहते हैं सीनियर मेडीकल ऑफिसर
इस बारे में सीनियर मेडीकल ऑफिसर डॉ. हरविन्द्र सिंह सागु ने बताया कि आईडी कार्ड टोहाना में नहीं बन रहे थे. इसकी आईडी ब्लॉक हो गई थी. जिसकी वजह से मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड रहा था. जिसे अब शुरू कर दिया गया है. जो तकनीकी दिक्कत थी, उसे दूर कर लिया गया है.
इसकी वजह से नागरिक अस्पताल में नवजात बच्चों के लिए परेशानी थी क्योंकि उनका आधार कार्ड बनाना बेहद जरूरी है. क्योंकि उनका जन्म पंजीकरण इसके बिना नहीं होता तो इसके कारण छोटे बच्चों को आधार कार्ड बनवाने के लिए बाहर भेजना पड़ता था. मरीजों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता था. अब इस सुविधा का लाभ नवजात को यही मिलेगा. उन्होंने बताया कि लोगों की शिकायत भी आ रही थी लेकिन अब ये शिकायत दूर हो चुकी है. अब से आधार कार्ड पंजीकरण अस्पताल में ही होगा.
ये भी पढ़े- रेवाड़ी की सड़कों से हटाए जाएंगे बेसहारा गौवंश, जयपुर की टीम को दिया गया कॉन्ट्रैक्ट