ETV Bharat / state

10वीं के छात्र पर कक्षा के साथियों ने किया जानलेवा हमला

टोहाना में कुछ किशोरों ने एक छात्र पर आईस ब्रेकर से हमला कर दिया. आरोपी छात्र घायल छात्र के साथ पढ़ाई करते हैं.

A -murderous -assault -from -Ice -Breaker -on -his -own -classmate
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 10:08 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना में कुछ किशोरों ने अपने ही क्लास में पढ़ने वाले छात्र को बर्फ तोड़ने वाली सुएं से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इनमें से एक आरोपी, घायल छात्र के साथ पढ़ाई करता था.

तीनो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

आपसी झगड़ा बनी वजह

घायल लड़का महाराजा अग्रसेन स्कूल का दसवीं कक्षा का छात्र है. आपको बता दें कि छात्रों के बीच किसी बातों को लेकर आपस में विवाद हो गया था, जिसके बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हरमन को जान से मारने के मकसद से एकांत में ले जाकर आईस ब्रेकर से हमला किया.

पुलिस के पुछने पर यह बताया आरोपियों ने

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी नाबालिग हैं और पुलिस के पुछने पर बताया कि अपने दोस्त के साथ मिलकर आईस ब्रेकर बाजार से खरीदे ले आए थे और फिर हरमन को एकांत में ले जाकर हमला कर दिया. जिसके बाद हरमन गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसके बाद आरोपी उसका मोटरसाइकिल भी ले गए थे. जिसे उन्होंने टोहाना में एक गली में छोड़ दिया था, जो पुलिस को बाद में लावारिस हालात में बरामद हुई.

घायल छात्र का इलाज जारी

आरोपियों ने अपने कपड़े और आईस ब्रेकर यानी सुएं को एक बन्द मकान में छुपा दिया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. गंभीर रूप से घायल छात्र हरमन को हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

फतेहाबाद: टोहाना में कुछ किशोरों ने अपने ही क्लास में पढ़ने वाले छात्र को बर्फ तोड़ने वाली सुएं से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इनमें से एक आरोपी, घायल छात्र के साथ पढ़ाई करता था.

तीनो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

आपसी झगड़ा बनी वजह

घायल लड़का महाराजा अग्रसेन स्कूल का दसवीं कक्षा का छात्र है. आपको बता दें कि छात्रों के बीच किसी बातों को लेकर आपस में विवाद हो गया था, जिसके बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हरमन को जान से मारने के मकसद से एकांत में ले जाकर आईस ब्रेकर से हमला किया.

पुलिस के पुछने पर यह बताया आरोपियों ने

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी नाबालिग हैं और पुलिस के पुछने पर बताया कि अपने दोस्त के साथ मिलकर आईस ब्रेकर बाजार से खरीदे ले आए थे और फिर हरमन को एकांत में ले जाकर हमला कर दिया. जिसके बाद हरमन गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसके बाद आरोपी उसका मोटरसाइकिल भी ले गए थे. जिसे उन्होंने टोहाना में एक गली में छोड़ दिया था, जो पुलिस को बाद में लावारिस हालात में बरामद हुई.

घायल छात्र का इलाज जारी

आरोपियों ने अपने कपड़े और आईस ब्रेकर यानी सुएं को एक बन्द मकान में छुपा दिया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. गंभीर रूप से घायल छात्र हरमन को हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

Intro: पुलिस ने उनके पास से हमले में प्रयोग किए गए सुए किए बरामद, छीन कर ले गया मोटरसाईकल लवारिस हालत में पुलिस को मिला, पुलिस कोर्ट में पेश करेगी जिसके बाद इन्हें जेल भ्भेजा जाएगा, तीनो आरोपी ही है नाबालिक। Body: टोहाना में गत दिनों कुछ किशारों ने अपने ही मित्र को बर्फ तोडने वाले सुए मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसको लेकर पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी आज इसी मामले में शहर थाना पुलिस ने प्राथमिक सफलता हासिल करते हुए आरोपी तीनों किशारों को काबु कर लिया है। इस घटना के बारे में ख्ख्खुलासा करते हुए शहर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि काबू में लिए गए तीनों ही किशोर नाबालिक है, इनमें से एक छात्र के साथ पढाई करता था दसवी कक्षा का महाराजा अग्रेसन सकूल का छात्र है पिछले दिनों दोनो के भीतर किसी मामले को लेकर आपसी कहा-सुनी हो गई थी जिसके बाद आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हरमन पर बहाने से एंकात में लेजाकर हमला कर दिया। बनाई गई योजना के मुताबिक इन आरोपियों ने दो सुए बाजार से खरीदे एक उनके पास पहले से ही था। हरमन को घायल करने के बाद ये उसका मोटरसाईकल भी ले उडे थे जिसे उन्होनें टोहाना में एक गली में छोड दिया था जो पुलिस को बाद में लावारिस हालात में बरामद हुआ। पुलिस ने इन युवकों को एक पार्क से काबू किया। वारदात करने के बाद ये आरोपी अपने घर नहीं गए बल्कि एक पार्क में इन्होनें रात गुजारी ये घर केवल अपने कपडे लेने के लिए गए ताकि हमले में प्रयोग किए गए कपडों को बदल सके। बाद में इन्होनें अपने कपडे व हमला करते वक्त प्रयोग किए गए आईसब्रकेर यानी सुएं एक बन्द मकान में छुपा दिए। पुलिस ने तीनों किशारों को काबू करते हुए उनके पास से सुए व उनके कपडे बरामद कर लिए जांच में शामिल कर लिए है। इन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। वही घायल छात्र हरमन को हिसार के अस्पताल में ईलाज चल रहा है। Conclusion:टोहाना जिला फतेहाबाद हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट
विजुवल -
bite1 - संजय कुमार, शहर थाना प्रभारी टोहाना जिला फतेहाबाद
vis1- हमले में प्रयोग किए गए आईस ब्रेकर, आरोपियों के खुन से सने कपडे इत्यिादी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.