फतेहाबाद: जिले में कोरोना एक बार फिर पैर पसारता जा रहा है. जिले में कोरोना के चलते टोहाना निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया है. वहीं फतेहाबाद में 25 मार्च को कोरोना के 39 नए मामले सामने आए. 39 नए केसों में सरकारी और निजी स्कूल के 7 छात्र और 6 शिक्षक भी शामिल हैं.
बता दें कि फतेहाबाद में अब एक्टिव केसों की संख्या 197 हो गई है.वहीं अब तक फतेहाबाद में 123 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं.
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला की बुधवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. महिला को सांस की दिक्कत थी. इसके बाद महिला को इलाज के लिए हिसार जिले के अग्रोहा मेडिकल में भर्ती करवाया गया था.लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: हिसार: कृषि विश्वविद्यालय ने तैयार किए उन्नत किस्म के बीज
रिपोर्ट के मुताबिक जाखल के सरकारी स्कूल के 3 छात्र और 1 शिक्षक, गाजूवाला सरकारी स्कूल के 2 शिक्षक, टोहाना के सरकारी स्कूल की एक छात्रा, टोहाना के निजी स्कूल के 3 शिक्षक और एक छात्र, गांव बड़ोपल के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा कोरोना संक्रमित मिली है.
ये भी पढ़ें: निकिता तोमर के दोषियों को सजा सुनाने से पहले जज का ट्रांसफर