फतेहाबाद: टोहाना के जाखल क्षेत्र में कृषि अवशेष पराली जलाने का सर्वेक्षण करने गए कृषि अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब कृषि अधिकारी पुलिस कर्मियों की मदद इस कार्य में ले रहे हैं. इसके बारे में कृषि अधिकारी मुकेश ने जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि टोहाना क्षेत्र में 600 पराली जलाने की लोकेशन मिली हैं और 163 शिकायते पुलिस विभाग को मामला दर्ज करने के लिए दी गई हैं. बता दें कि हरियाणा प्रदेश में पराली प्रबंधन पिछले समय से एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है.
किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए प्रशासन के द्वारा हर तरह कदम उठा रहा है. जब इसके द्वारा लोकेशन प्राप्त होती है. तब कृषि अधिकारी गांव व अन्य क्षेत्र में पहुंचकर उस लोकेशन की जांच करते हैं. ऐसे ही कुछ मामलों में जब कृषि अधिकारी पराली जलाने के मामले की लोकेशन देखने गए तो उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- करनाल में पराली जलाने पर दो गांव के सरपंच सस्पेंड, 95 किसानों पर FIR दर्ज
ऐसे में कृषि विभाग ने ऐसे संवेदनशील स्थानों पर जाने के लिए पुलिस बल का सहारा लेना उचित समझा है. इसके बारे में जानकारी देते हुए कृषि विभाग टोहाना के अधिकारी मुकेश ने बताया कि अधिकतर किसानों के द्वारा उन्हें सहयोग मिल रहा है. मगर जाखल के क्षेत्र में उनके अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से अब वह ऐसे क्षेत्र में पुलिस बल की मदद ले रहे हैं.