फतेहाबाद: टोहाना के ग्रामीण उपमंडल में बिजली विभाग ने फरवरी महीने में 41 घरों में बिजली चोरी के मामले पकड़े. विभाग ने 17 लाख रुपये की जुर्माना राशि लगाई. वहीं बिजली विभाग की टीम के साथ हुई मारपीट के मामले से सबक लेते हुए अब पुलिस प्रोटेक्शन के साथ ही इस कार्य को किया जाएगा.
टोहाना ग्रामीण उपमंडल के एसडीओ वेद प्रकाश ने बताया कि पिछले दिनों बिजली विभाग की टीम जो ग्रामीण क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने गई थी उसके साथ मारपीट हुई है. इस घटना से सबक लेते हुए अब पुलिस प्रोटेक्शन के साथ बिजली विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- जींद में 14 वर्ष के भाई ने 12 साल की बहन से दुष्कर्म कर किया गर्भवती
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं से ये अपील भी की है कि ग्रामीण अपने खराब बिजली के मीटरों को बदलवाने में बिजली चोरी ना करें. इसी के साथ उन्होंने ये भी अपील की कि अगर कोई बिजली चोरी करता है तो उसकी सूचना बिजली विभाग को दें, ऐसे में उन्हें उचित इनाम दिया जाएगा.