ETV Bharat / state

राहत भरी खबर: हरियाणा में ब्लैक फंगस का सफल ऑपरेशन, 4 डॉक्टरों की टीम ने बचाई जान - ब्लैक फंगस ऑपरेशन फतेहाबाद

फतेहाबाद में पहली बार 4 डॉक्टरों की टीम ने करीब सवा दो घंटे में ब्लैक फंगस के मरीज का सफल ऑपरेशन किया है. बता दें कि फतेहाबाद में अब तक ब्लैक फंगस के 3 मरीज मिल चुके हैं.

4 doctors team black fungus operation
4 doctors team black fungus operation
author img

By

Published : May 20, 2021, 8:28 PM IST

Updated : May 21, 2021, 9:59 AM IST

फतेहाबाद: जिले से ब्लैक फंगस को लेकर राहत की खबर सामने आई है. पहली बार 4 डॉक्टरों की टीम ने करीब सवा दो घंटे में ब्लैक फंगस के मरीज का सफल ऑपरेशन किया है. बता दें कि फतेहाबाद में अब तक ब्लैक फंगस के 3 मरीज मिल चुके हैं. नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में ब्लैक फंगस के मरीज का ऑपरेशन किया गया है.

ये फतेहाबाद जिले का पहला ऑपरेशन है. इस ऑपरेशन के सफल होने के बाद से जहां स्वास्थ्य विभाग को उम्मीदें जगी है. वहीं लोगों के लिए भी ये राहत भरी खबर है. फतेहाबाद नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा ब्लैक फंगस का ऑपरेशन कोरोना काल में सबसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

हरियाणा में ब्लैक फंगस का सफल ऑपरेशन, 4 डॉक्टर की टीम ने बचाई जान

ये ऑपरेशन नागरिक अस्पताल के ईएनटी सर्जन डॉक्टर जयप्रकाश, डॉक्टर सुदीप मुंजाल, डॉक्टर सुभाष चंद्र और माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉक्टर कमलजीत की टीम ने किया. इस ऑपरेशन को करने में टीम को करीब सवा दो घंटे लगे. फतेहाबाद के गांव किरढ़ान निवासी 40 वर्षीय रघुबीर में ब्लैक फंगस के लक्षण मिले थे. ये मरीज कोरोना से ठीक हो गया था, लेकिन आंख के पास सूजन आने के चलते बीते दिन सद्भावना अस्पताल में चेकअप के लिए आया.

4 डॉक्टर्स की टीम ने किया सफल ऑपरेशन

वहां पर जो लक्षण मिले, वो ब्लैक फंगस के थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया. इसके चलते विभाग की ओर से इस मरीज का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया. जिसके चलते विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बनाई गई. फतेहाबाद में अब तक ब्लैक फंगस के तीन केसों की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें से एक का रोहतक में उपचार चल रहा है, जबकि एक मरीज का सिरसा में है. ब्लैक फंगस के बढ़ते केसों को देखते जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से फतेहाबाद में ही ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया था.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने ब्लैक फंगस को किया महामारी घोषित

इसी कड़ी में उक्त मरीज का ऑपरेशन किया गया. इस संबंध में फतेहाबाद नागरिक अस्पताल के ईएनटी सर्जन डॉ. जयप्रकाश ने बताया कि उक्त मरीज की नाक के पास ब्लैक फंगस था, जोकि आंख की ओर बढ़ रहा था. डॉक्टर के मुताबिक आंख की तरफ ब्लैक फंगस के जाने की वजह से मरीज की आंख में सूजन आ रही थी, लेकिन लक्षण पता चलते ही बुधवार को इसकी पुष्टि करते ही ऑपरेशन कर दिया गया. अब मरीज खतरे से बाहर है.

फतेहाबाद: जिले से ब्लैक फंगस को लेकर राहत की खबर सामने आई है. पहली बार 4 डॉक्टरों की टीम ने करीब सवा दो घंटे में ब्लैक फंगस के मरीज का सफल ऑपरेशन किया है. बता दें कि फतेहाबाद में अब तक ब्लैक फंगस के 3 मरीज मिल चुके हैं. नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में ब्लैक फंगस के मरीज का ऑपरेशन किया गया है.

ये फतेहाबाद जिले का पहला ऑपरेशन है. इस ऑपरेशन के सफल होने के बाद से जहां स्वास्थ्य विभाग को उम्मीदें जगी है. वहीं लोगों के लिए भी ये राहत भरी खबर है. फतेहाबाद नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा ब्लैक फंगस का ऑपरेशन कोरोना काल में सबसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

हरियाणा में ब्लैक फंगस का सफल ऑपरेशन, 4 डॉक्टर की टीम ने बचाई जान

ये ऑपरेशन नागरिक अस्पताल के ईएनटी सर्जन डॉक्टर जयप्रकाश, डॉक्टर सुदीप मुंजाल, डॉक्टर सुभाष चंद्र और माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉक्टर कमलजीत की टीम ने किया. इस ऑपरेशन को करने में टीम को करीब सवा दो घंटे लगे. फतेहाबाद के गांव किरढ़ान निवासी 40 वर्षीय रघुबीर में ब्लैक फंगस के लक्षण मिले थे. ये मरीज कोरोना से ठीक हो गया था, लेकिन आंख के पास सूजन आने के चलते बीते दिन सद्भावना अस्पताल में चेकअप के लिए आया.

4 डॉक्टर्स की टीम ने किया सफल ऑपरेशन

वहां पर जो लक्षण मिले, वो ब्लैक फंगस के थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया. इसके चलते विभाग की ओर से इस मरीज का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया. जिसके चलते विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बनाई गई. फतेहाबाद में अब तक ब्लैक फंगस के तीन केसों की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें से एक का रोहतक में उपचार चल रहा है, जबकि एक मरीज का सिरसा में है. ब्लैक फंगस के बढ़ते केसों को देखते जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से फतेहाबाद में ही ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया था.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने ब्लैक फंगस को किया महामारी घोषित

इसी कड़ी में उक्त मरीज का ऑपरेशन किया गया. इस संबंध में फतेहाबाद नागरिक अस्पताल के ईएनटी सर्जन डॉ. जयप्रकाश ने बताया कि उक्त मरीज की नाक के पास ब्लैक फंगस था, जोकि आंख की ओर बढ़ रहा था. डॉक्टर के मुताबिक आंख की तरफ ब्लैक फंगस के जाने की वजह से मरीज की आंख में सूजन आ रही थी, लेकिन लक्षण पता चलते ही बुधवार को इसकी पुष्टि करते ही ऑपरेशन कर दिया गया. अब मरीज खतरे से बाहर है.

Last Updated : May 21, 2021, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.