ETV Bharat / state

Youth Jump Canal In Faridabad: गुरुग्राम नहर में शख्स ने छलांग लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने निकाला बाहर - गुरुग्राम नहर फरीदाबाद

Youth Jump Canal In Faridabad: फरीदाबाद सेक्टर 17 के पास शख्स ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शख्स को नहर से बाहर निकाला.

Youth Jump Canal In Faridabad
Youth Jump Canal In Faridabad
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 27, 2023, 6:50 PM IST

फरीदाबाद: बुधवार को 40 से 45 साल के शख्स ने गुरुग्राम नहर में छलांग लगा दी. फरीदाबाद सेक्टर 17 के पास शख्स ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सेक्टर 17 आगे नहर के पास नाका लगाकर खड़े पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने नहर में बह रहे शख्स को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया.

ASI धर्मबीर कुमार ने बताया कि उनको दो लोगों ने सूचना दी थी कि अगले पुल से एक व्यक्ति ने नहर में छलांग लगा दी है और बहता हुआ आ रहा है. ASI धर्मबीर कुमार ने अपने होमगार्ड के साथ नहर में अंदर जाकर व्यक्ति को पकड़कर बाहर निकाला और तुरंत एंबुलेंस को फोन कर उसको इलाज के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया. उन्होंने बताया कि उन्हें राहगीरों ने बताया था कि व्यक्ति ने सेक्टर 17 के पुल से छलांग लगाई थी.

ये भी पढ़ें- Youth Murder In Hodal: पलवल में युवक की हत्या, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, आंख फोड़ी, शरीर पर चोट के निशान

जिसकी बाइक भी पुल के ऊपर ही खड़ी है. व्यक्ति ने नहर में छलांग क्यों लगाई. इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है. युवक के पास से कुछ मिला भी नहीं है. स्थानीय पुलिस थाने में इसकी सूचना दे दी गई है. बता दें कि फरीदाबाद की इस नहर को खूनी नहर के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि हर दिन यहां कोई ना कोई डेड बॉडी मिलती रहती है. हालांकि प्रशासन की तरफ से कई जगह बेरिकेडिंग भी करवा दी है. इसके बाद भी नहर में लाशों के मिलने का सिलसिला जारी है.

फरीदाबाद: बुधवार को 40 से 45 साल के शख्स ने गुरुग्राम नहर में छलांग लगा दी. फरीदाबाद सेक्टर 17 के पास शख्स ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सेक्टर 17 आगे नहर के पास नाका लगाकर खड़े पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने नहर में बह रहे शख्स को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया.

ASI धर्मबीर कुमार ने बताया कि उनको दो लोगों ने सूचना दी थी कि अगले पुल से एक व्यक्ति ने नहर में छलांग लगा दी है और बहता हुआ आ रहा है. ASI धर्मबीर कुमार ने अपने होमगार्ड के साथ नहर में अंदर जाकर व्यक्ति को पकड़कर बाहर निकाला और तुरंत एंबुलेंस को फोन कर उसको इलाज के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया. उन्होंने बताया कि उन्हें राहगीरों ने बताया था कि व्यक्ति ने सेक्टर 17 के पुल से छलांग लगाई थी.

ये भी पढ़ें- Youth Murder In Hodal: पलवल में युवक की हत्या, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, आंख फोड़ी, शरीर पर चोट के निशान

जिसकी बाइक भी पुल के ऊपर ही खड़ी है. व्यक्ति ने नहर में छलांग क्यों लगाई. इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है. युवक के पास से कुछ मिला भी नहीं है. स्थानीय पुलिस थाने में इसकी सूचना दे दी गई है. बता दें कि फरीदाबाद की इस नहर को खूनी नहर के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि हर दिन यहां कोई ना कोई डेड बॉडी मिलती रहती है. हालांकि प्रशासन की तरफ से कई जगह बेरिकेडिंग भी करवा दी है. इसके बाद भी नहर में लाशों के मिलने का सिलसिला जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.