फरीदाबाद: फरीदाबाद में ट्रेन से कटने की एक के बाद एक खबरें लगातार सामने आ रही है. एक हफ्ते में चार से पांच लोगों की ट्रेन में कटने से मौत की खबर सामने आ रही हैं. वहीं, ताजा मामला फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का है. जहां एक 25 वर्षीय युवक की ट्रेन में कटने से मौत हो गई. दरअसल ओल्ड रेलवे स्टेशन पर उस वक्त भगदड़ मच गई, जब एक युवक की ट्रेन से कटने की खबर सामने आई.
जैसे ही ट्रेन से युवक के कटने का ये हादसा हुआ, वैसे ही ये खबर तेजी से चारों ओर फेल गई. जिसके बाद लोगों की भारी भीड़ वहां जुट गई. आनन-फानन में लोगों ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और सब को अपने कब्जे में लेकर फरीदाबाद नागरिक बादशाह अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है.
जीआरपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि जीआरपी के कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी. रेलवे ट्रैक पर एक डेड बॉडी पड़ी हुई है, मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर उसकी तलाश की गई. तो बॉडी के पास से एक मोबाइल फोन जला हुआ मिला. युवक की उम्र 25 साल के लगभग है. डेड बॉडी को रेलवे ट्रैक से पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है. मृतक युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है. पहचान की कोशिश की जा रही है. युवक की मौत ट्रेन से कट कर हुई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हिसार जाट कॉलेज में प्रिंसिपल और गेस्ट टीचर विवाद, छात्रों ने प्रदर्शन कर प्रिंसिपल बदलने की मांग की
गौरतलब है कि 2 दिन पहले भी लक्कड़पुर रेलवे फाटक के पास एक नौजवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. जिले में लगातार ट्रेन से कटने की घटनाएं बढ़ रही है. इसमें सबसे मुख्य कारण यह है, कि कई जगह रेलवे फाटक हमेशा बंद रहता है. जिस कारण से लोग फाटक के अंदर से घुसकर रेलवे ट्रैक को क्रॉस करते हैं और इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो जाती है.
वहीं, आज का मामला ओल्ड रेलवे स्टेशन का है. जहां पर इस युवक की ट्रेन से कटने से मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है. कि मृतक युवक कहां का रहने वाला था और रेलवे स्टेशन पर कब आया. किसके साथ आया था. हालांकि अभी तक इस युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.