फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में सेक्टर 46 में शनिवार रात को उस समय सनसनी फैल गयी, जब चौकीदार के बूथ में एक 20 वर्षीय युवक का शव लटका हुआ मिला. दरअसल सेक्टर 46 के गेट नंबर 1 A पर सुधीर नाम का एक युवक चौकीदारी करता है. शनिवार रात को सुधीर की तबियत ख़राब थी, तो उसने अपने छोटे भाई सुदीप को अपनी जगह ड्यूटी पर भेज दिया था. रात को 11 बजे मृतक के भाई के पास स्थानीय निवासी ने फोन कर बताया कि चौकीदार बूथ पर शव लटका हुआ है.
इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. सुधीर ने जब अपने भाई का शव देखा तो उसके होश उड़ गए. जिसके बाद उसने बताया कि उसके छोटे भाई की हत्या की गई है. सुधीर ने बताया कि जिस हालत में उसके भाई का शव लटका हुआ था. तो साफ जाहिर हो रहा था कि उसकी हत्या की गई है. सुधीर का कहना है कि इतनी छोटी सी जगह में कैसे कोई आत्महत्या कर सकता है. जबकि मृतक की टांगे जमीन पर थी.
मृतक के भाई ने अज्ञात शख्स पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं. सुधीर ने बताया कि इसी बूथ के पास रेजिडेंट एरिया में एक ओयो होटल बना हुआ है. जिसके चलते यहां कई अनजान लोग आते-जाते हैं. तो उनकी आने-जाने वालों से कई बार पूछताछ के दौरान बहस हो जाती थी. लेकिन उसकी या उसके भाई की किसी से रंजिश नहीं है. मृतक के भाई ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. यहां रोजी रोटी कमाने के लिए आए हैं. आज उसके भाई की हत्या कर दी गई है तो वो घर में क्या जवाब देगा.
ये भी पढ़ें: नशेड़ी भतीजे ने ताई को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला
मृतक के भाई सुधीर ने सेक्टर 46 के अंतर्गत आने वाली अनखीर चौकी की पुलिस से न्याय और निष्पक्ष जांच की मांग की है. सुधीर ने कहा है कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाए. तो मामले का खुलासा हो सकता है. वहीं, पुलिस ने फिलहाल इस मामले में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन ऑफ द रिकॉर्ड यह पता चला है, कि पोस्टमार्टम के बाद जो रिपोर्ट आएगी. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक़ कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, चाकू लगने से एक की मौत