पानीपत: पानीपत के लाल बत्ती स्थित पालिका बाजार में एक दुकानदार ने दुकान के अंदर आत्महत्या कर ली. दुकानदार तहसील कैंप के पास का रहने वाला है. वहीं दूसरे दुकानदारों को इस बात की खबर लगी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर आकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम हाउस पानीपत में रखवा दिया. इसके बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम संदीप है.
उसकी उम्र 31 साल की बताई जा रही है. वह तहसील कैंप के देव नगर का रहने वाला था और पानीपत के पालिका बाजार में कई सालों से कृष्णा फॉर्म हाउस के नाम पर दुकान चलाता था. हर दिन की तरह वह आज भी दुकान आया और सभी दुकानदारों से मिलने के बाद वह अपनी दुकान पर जाकर साफ सफाई करने के लगा. इसके बाद वह दुकान पर बैठ गया. दुकान पर आए ग्राहक दूसरी दुकान पर बार-बार पूछने के लिए आ रहे थे कि दुकानदार कहां गया.
यह भी पढ़ें-रेवाड़ी में कैंटर चालक की गुंडागर्दी, रॉन्ग साइड आने पर SHO ने रोका तो चढ़ाई गाड़ी
जब दूसरी दुकान के मालिक ने संदीप को तलाशना शुरू किया तो संदीप कहीं नहीं मिला. जब दुकान के अंदर जाकर देखा तो संदीप ने आत्महत्या कर ली थी. पास के दुकानदारों ने सभी साथी दुकानदारों को सूचित किया. दुकानदारों ने मामले की सूचना डायल 112 पर दी गई. डायल 112 की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस को बुलवाया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जरुरी साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पानीपत के पोस्टमार्टम में रखवा दिया. फिलहाल अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि संदीप ने यह कदम क्यों उठाया.