फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के सेक्टर-58 स्थित विक्टोरा कंपनी में एक मजदूर की तीसरी मंजिल से रहस्यमय परिस्थिति में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने धारा-174 के तहत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है. जबकि परिजनों को शक है कि किसी ने उसकी हत्या करके शव को फेंक दिया.
मजदूर के तीसरी मंजिल से नीचे गिरते हुए की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई. मजदूर के नीचे गिरते ही अन्य मजदूर दौड़कर आए और उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: मनीमाजरा थाने की पूर्व एसएचओ जसविंदर कौर को मिली जमानत
मृतक के भाई संजय ने कहा कि सीसीटीवी में देखने पर उन्हें पता चल रहा है कि किसी ने उनको ऊपर से धक्का देकर गिराया है. उन्हें शक है कि किसी ने उनकी हत्या की है. ने पिछले 14 साल से इसी कंपनी में काम कर रहे थे.
वहीं थाना सेक्टर-58 के एसएचओ ने फोन पर बताया कि उन्होंने धारा-174 की कार्रवाई की है और उनको मजदूरों ने बताया है कि उन्होंने आत्महत्या की है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है जो भी सच्चाई सामने आएगी उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.