फरीदाबाद: इंडस्ट्रियल सिटी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई (Murder In Faridabad) है. घटना न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की है जहां पारिवारिक झगड़े की वजह से 56 साल के एक व्यक्ति का मर्डर कर दिया (Murder I गया. हत्या की इस वारदात में मृतक की बहू और उसके प्रेमी का नाम सामने आ रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद महिला मौके से फरार हो गई.क्राइम ब्रांच और पुलिस की अन्य टीमों ने हत्या आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
घटना के बाद से ही परिवार वालों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. पुलिस के मुताबिक बीती रात 56 साल के भारत सिंह नाम की व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. सुबह सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई. सिटी थाना प्रभारी सत्यवान की मानें तो इस मामले में मृतक की बहू का नाम परिवार के लोग ले रहे हैं. फिलहाल बहू भी मौके से फरार है. पुलिस ने घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल में भिजवा दिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरो को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP