फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में कई क्विंटल गेहूं बारिश में भीगने के बाद मंडी से उठाना शुरू किया गया. लेकिन, अभी भी हालात अमूमन जस के तस बने हुए हैं. हम बात कर रहे हैं बल्लभगढ़ अनाज मंडी की. जहां बीती शाम लाखों रुपए की कीमत का गेहूं अचानक और बेमौसम हुई बरसात की भेंट चढ़ गया है. जिसके बाद आज सुबह सवेरे का नजारा मंडी में कुछ बदलाव के साथ दिखाई दिया. इस बदलाव में जहां मंडी में बड़े गेहूं के उठान के लिए कई जगह ठेकेदार की गाड़ियां लगी दिखाई दी. तो कुछ जगह अभी भी खराब मौसम के दौरान खुले आसमान के नीचे बिना कवर किए ही गेहूं नजर आया.
जिसके बारे में जब आज बल्लभगढ़ अनाज मंडी के सेक्रेटरी इंद्रपाल से बात की तो उन्होंने बताया कि कुछ गेहूं बीती रात अचानक हुई बरसात के चलते खराब हुआ है. जिसके लिए उन्होंने सीधा-सीधा जिम्मेदार मंडी से गेहूं का उठान करने वाले ट्रांसपोर्ट ठेकेदार को बताया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अब तमाम आढ़तियों को सख्ती के साथ हिदायत दे दी है कि वह ऑर्डर पर पड़े हुए गेहूं को सही से कवर करके रखें. ताकि अगर फिर दोबारा से मौसम खराब हो तो उससे कहीं ना कहीं गेहूं का बचाव किया जा सके.
गौरतलब है कि कल हुए बरसात में मंडी प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है. मंडी में खुले में गेहूं रखा गया था. जो गेहूं पूरी तरह से भीग गया. हालांकि भरपाई के नाम पर आज गेहूं उठान और ढकने का काम जरूर शुरू कर दिया गया है. लेकिन, ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि जब मौसम विभाग ने पहले से ही चेतावनी दी थी, कि दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश हो सकती है. तो ऐसे में मंडी प्रशासन ने पहले से ही इन अनाजों को किसी सुरक्षित जगह पर क्यों नहीं रखा. बहरहाल यह एक जांच का विषय है, लेकिन मंडी प्रशासन गोलमोल जवाब देते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री ने सुनीं लोगों की समस्याएं, ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर किया निपटारा
वहीं, बारिश के आसार अभी कुछ दिनों तक है. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस बारिश के बाद मंडी प्रशासन सबक ले लेता है. या फिर आने वाले बारिशों में इसी तरह का नुकसान सरकार को और मंडी प्रशासन को उठाना पड़ सकता है. क्योंकि मंडी की हालत में ज्यादा सुधार नहीं है. अभी भी हजारों क्विंटल गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़े हुए हैं.