फरीदाबाद: हरियाणा में लगातार बारिश से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके में तेज बारिश ने लोगों को हलाकान कर दिया है. चारों तरफ जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम हर बार खोखले वादे करता है. निगम के दावे मानसून आते ही धुल जाते हैं. सड़क पर जलभराव के चलते वाहनों को धक्का लगाकर निकालना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: Monsoon in Haryana: पानी-पानी स्मार्ट सिटी फरीदाबाद, तालाब बनी सड़कें, हाईवे पर भी भयानक जलभराव
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते लोगों से अपील भी की गई है कि जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें. शनिवार सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण बल्लभगढ़ का मुख्य बाजार पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. ऐसा पहली बार नहीं है जब मेन मार्केट में जलभराव हो गया हो. हर साल नगर निगम मानसून से पहले पानी की निकासी को लेकर तमाम वादे करता है. लेकिन हर बार यहां पर लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि मानसून से पहले नालियों की सफाई तक नहीं कराई जाती. यहां पर पार्षद कभी लोगों की समस्या जानने के लिए मानसून के समय में आते ही नहीं है. पैदल चलने वाले राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते लोग गंदे पानी में पैदल चलने को मजबूर है. सड़क व रास्तों पर नालों और सीवर का गंदा पानी आने से समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें: बारिश से मक्का की खरीद में भारी गिरावट, नमी ज्यादा होने के चलते किसानों को नहीं मिल रहे खरीददार