फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मंगलवार को फरीदाबाद में एफएमडीए की बैठक के लिए पहुंचे. बैठक के बाद सीएम ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान सीएम ने अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि एफएमडीए की आज तीसरी बैठक थी. इससे पहले दो बैठक में स्ट्रक्चर को लेकर बैठक हुई थी लेकिन आज की बैठक विकास की योजनाओं को लेकर हुई है.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि फरीदाबाद में पानी की सबसे ज्यादा आवश्यकता है. इसलिए 2041 तक का प्लान एफएमडीए ने बनाया है. फिलहाल बोरवेल से पानी दिया जा रहा है. रेनीवेल की व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा. पानी की 300 एमएलडी की व्यवस्थाएं बना रहे हैं. बड़खल झील में भी पानी डाला जाएगा. उन्होंने कहा कि एफएमडीए द्वारा कई सड़कों को बनाया जा रहा है. ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डेढ़ सौ बसों के जोड़ने की भी मंजूरी दी है. फरीदाबाद में एक और बस स्टैंड बनाने पर चर्चा हुई है. सड़कों के किनारे पेड़ पौधे लगाकर ग्रीनरी को बढ़ाया जाएगा इसके लिए अलग से हॉर्टिकल्चर विंग बनाया जाएगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लगभग साढ़े 400 करोड़ की योजना बनाई है. एफएमडीए को जहां जहां से पैसा आना है, उसका प्लान तैयार कर दिया गया है मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद का विस्तार हो रहा है. आबादी बढ़ रही है इसलिए इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाना जरूरी है. सीएम ने कहा कि नगर निगम में शामिल हुए 24 गांवों में भी एफएमडीए के माध्यम से विकास कार्य कराए जाएंगे. करीब 350 करोड़ रुपए इन गांवों में खर्च किए जाएंगे.
सीएम ने कहा कि शहर में चल रहे पानी के टैंकरों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और उनसे पानी का पैसा लेकर एफएमडीए को दिया जाएगा. नए और पुराने फरीदाबाद को जोड़ने के लिए 3 नए अंडरपास की डीपीआर बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा एजेंसी नियुक्त की जाएगी. नेशनल हाईवे, रेलवे लाइन और मेट्रो के नीचे से अंडर पास बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने बिजली की समस्या को लेकर कहा कि बिजली की समस्या प्रदेश में है लेकिन जल्द ही इस संकट से पार पा लिया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP