फरीदाबाद: कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत की. हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्होंने 70 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया. विपुल गोयल ने इनेलो और जेजेपी को प्राइवेट पार्टी बताया.
विपुल गोयल ने कहा कि जेजेपी और इनेलो पारिवारिक व्यवस्थाएं हैं. ये एक पार्टनरशिप कंपनियां है. जो पारिवारिक लड़ाई लड़ने आए हैं हरियाणा का भला करने नहीं. उन्होंने कहा कि ये सभी क्षेत्रिय दल अगर मिलकर भी चुनाव लड़ें, तो भी बीजेपी के सामने खड़े नहीं हो पाएंगे.
ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत में सुनें क्या कहा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने