फरीदाबाद: हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पूर्व इनेलो नेता अशोक अरोड़ा के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के कयासों पर कहां कि भारतीय जनता पार्टी एक विचारधारा है और जो इस विचारधारा के साथ आना चाहता है, वे उसका स्वागत करते हैं.
विपुल गोयल स्वामी पूर्णानंद सनातन धर्म संन्यास आश्रम के पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे थे. जहां हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल का आश्रम के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि जब भी कोई अच्छा काम होता है. कोई ना कोई राक्षस आकर उस काम में रुकावट डालता है.
कांग्रेस पर विपुल गोयल का बयान
उद्योग मंत्री विपुल गोयल अपने संबोधन के दौरान कांग्रेसियों पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि पिछले 50 सालों के गड्ढे उन्होंने 5 सालों में भरे हैं और 50 सालों के गड्ढों को भरने में टाइम लगता है.
ये भी पढ़ें:-कुरुक्षेत्र: अशोक अरोड़ा ने INLD से दिया इस्तीफा, ऐलान करके भावुक भी हुए
बता दें कि हाल ही में इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे अशोक अरोड़ा ने इनेलो का अलविदा कह दिया है. जिसके बाद से उनके अलग-अलग पार्टियों में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. मीडिया में कुछ खबरें चल रही थी कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
अशोक अरोड़ा चौधरी देवीलाल के समय से इनेलो से जुड़े हुए हैं. उन्होंने पार्टी में अपनी जगह बतौर कार्यकर्ता बनाई थी. इसके बाद 1990 में पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे. वे 1996, 2000 और 2009 में भी विधायक बने. 2014 में मोदी लहर में सीट बचा नहीं पाए और भाजपा के सुभाष सुधा से चुनाव हार गए.