फरीदाबाद: इंडस्ट्रियल सिटी में विजिलेंस की टीम ने नगर निगम फरीदाबाद (Faridabad MUNICIPAL Corporation) के अभियंता के. रवि शर्मा और क्लर्क रवि शंकर को करीब डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. विजिलेंस ने पचास हजार रुपये रवि शर्मा के पास से बरामद किए हैं. जबकि नब्बे हजार रुपये क्लर्क रविशंकर के पास से बरामद किए हैं. विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद से ही नगर निगम में हड़कंप मचा हुआ है.
विजिलेंस ने खुलासा किया है कि कम्युनिटी सेंटर के फाइनल बिलों को पास करवाने की एवज में यह रिश्वत ली जा रही थी. इससे पहले भी ठेकेदार यस मोहन से ये लोग दो लाख रुपये की रिश्वत ले चुके हैं. अब फाइनल बिल पास करवाने के नाम पर यह रिश्वत ली गई थी. दोनों को विजिलेंस की टीम ने मोके गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-पलवल: विजिलेंस ने होडल नगर पालिका के जेई को 70 हजार रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा
बता दें कि नगर निगम में इससे पहले भी भ्रष्टाचार के मामले उजागर होते रहे हैं. इससे पहले ठेकेदारों को बिना किसी टेंडर के लाखों रुपए जारी कर दिए गए थे. जिस तरह से अब लगातार विजिलेंस की कार्रवाई फरीदाबाद में हो रही है उससे साफ नजर आ रहा है कि फरीदाबाद में किस तरह से भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हो चुकी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP