फरीदाबाद: आईएएस की ट्रेनिंग कर रहे दो अधिकारी बुधवार को फरीदाबाद पुलिस की कार्यप्रणाली की जांच करने पुलिस चौकी सेक्टर-16 पहुंचे, जहां पर उन्होंने पीड़ित बनकर अपनी शिकायत दी. इस शिकायत पर थाना प्रभारी सेक्टर-17 और उनकी टीम द्वारा की गई कार्रवाई से दोनों आईएएस अधिकारी संतुष्ट हुए और पुलिस कार्यों की प्रशंसा भी की.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि बुधवार सोनू भाटी और लक्षित नाम के दो नवयुवक पुलिस चौकी सेक्टर-16 पहुंचे थे, जिन्होंने बताया कि वह अंबाला के निवासी हैं. वह सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन फुटओवर ब्रिज से EF3 मॉल में फिल्म देखने जा रहे थे तभी रास्ते में सीएनजी पंप के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उनका आईफोन-12 मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार ने हेलमेट पहन रखा था और नंबर प्लेट मोड़ रखी थी इसलिए वह उनकी पहचान नहीं कर पाए.
पीड़ित ने डायल 112 नंबर पर फोन किया तो पुलिस गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची जो उन्हें लेकर पुलिस चौकी सेक्टर-16 आ गई जहां पर आकर दोनों युवकों ने अपनी शिकायत बताई. पुलिस चौकी की टीम ने शिकायत सुनते ही बिना देरी किए इसकी कंट्रोल रूम में स्नैचर को पकड़ने के लिए वीटी करवाई और उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद सेक्टर-17 थाना एसआई धनप्रकाश और सेक्टर-16 चौकी प्रभारी एसआई उमेद सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखकर सेक्टर 20A में स्मार्ट सिटी के कार्यालय पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें आरोपियों के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई.
इसके बाद पुलिस टीम द्वारा सोनू भाटी से लिखित शिकायत देने के लिए कहा, तभी उन्होंने बताया कि वह आईएएस ऑफिसर हैं और अभी ट्रेनिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह फरीदाबाद पुलिस की कार्यप्रणाली की जांच करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने पीड़ित बनकर यह शिकायत दी. लेकिन, पुलिस टीम ने जिस तत्परता और सूझबूझ से कार्रवाई करते हुए उनकी दी गई शिकायत का समाधान निकालने का प्रयास किया उससे वह बहुत संतुष्ट हैं. दोनों अधिकारियों ने यह बात डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ को बताई और अपना फीडबैक भी दिया.
ये भी पढ़ें: गरीब बच्चों के लिए ASP ने शुरू की फ्री कोचिंग, 3 बेटियाें की कराई शादी