ETV Bharat / state

फरीदाबाद पुलिस ने 50-50 हजार के दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, 13 साल से चल रहे थे फरार - फरीदाबाद में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

Faridabad Crime News: फरीदाबाद पुलिस ने 50-50 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को 13 साल बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा अभी दो और इनामी बदमाश पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.

Two prize crooks arrested in Faridabad
फरीदाबाद में इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 4:04 PM IST

फरीदाबाद पुलिस ने शुक्रवार को 50-50 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर लूट, फिरौती, स्नेचिंग, दबंगई और अवैध हथियार समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं. दोनों बदमाश 13 साल से फरार चल रहे थे. दोनों आरोपियों की पहचान जंगली और बिल्ला के रूप में हुई है. एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि हिमांशु उर्फ जंगली और मनोज उर्फ बिल्ला को पुलिस ने 13 साल बाद गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: Gang War in Gurugram: ये ठेका हमे दे दो, वरना ठोंक देंगे, शराब कारोबार पर कब्जे के लिए गुरुग्राम में खून की होली खेल रहे ये गैंगस्टर

एसीपी क्राइम ने बताया कि दोनों आरोपी सगे भाई हैं. दोनों ही बल्लभगढ़ के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर बल्लभगढ़ सेक्टर-3 से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने साल 2008 में बल्लभगढ़ के सेक्टर-23 में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर पंकज पर जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला किया था.

एसीपी अमन यादव ने बताया कि साल 2009 में आरोपियों ने भीम कॉलोनी बल्लभगढ़ में रहने वाले बलराज पर जन्मदिन की पार्टी में किसी बात को लेकर जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार से 4 राउंड फायर किए थे. इस वारदात में आरोपियों को 8 साल की सजा हुई थी. जिसके बाद दोनों आरोपी हाई कोर्ट से जमानत लेकर बाहर आ गए थे. जिसके बाद दोनों फरार हो गए. इसके बाद अदालत ने साल 2011 में पीओ का मामला दर्ज किया था.

  • दोनों भाई ( इनामी बदमाश ) लंबे अरसे से फरार चल रहे थे pic.twitter.com/3FoaudnLPL

    — People’s Police - Faridabad Police (@FBDPolice) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस ने दोनों आरोपियों की क्राइम कुंडली बना दी है. जिसमें सामने आया है कि दोनों आरोपियों ने साल 2011 के बाद से बहुत सारी आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. जिसमें लाखों रुपये की फिरौती की मांग, पिटाई, हत्या करने के प्रयास जैसे 15 संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों पर बल्लभगढ़ में सात मामले दर्ज हैं. जिनमें साल 2008 में हत्या की कोशिश, साल 2010 में एक्सीडेंट के मामले पीड़ित पर हमला की धाराओं में दर्ज हैं.

इसके अलावा दोनों आरोपियों पर 2011 में योजना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देना, वर्ष 2020 में हत्या की कोशिश की वारदात को अंजाम दिया था. 2011 में चोरी की की वारदात को अंजाम दिया था. 2011 में फ्रॉड की वारदात को अंजाम दिया था. साल 2020 में हत्या की कोशिश की वारदात को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें: Crime News: रियल क्राइम स्टोरी लिखने के लिए खुद क्रिमिनल बना युवक, पहुंच गया जेल, जानिए ये दिलचस्प मामला

एसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर-7 में भी दोनों आरोपियों पर चार मामले दर्ज है. जिनमे वर्ष 2009 में हत्या की कोशिश की वारदात को अंजाम दिया था. साल 2011 में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. साल 2011 में ही एक अन्य लूट की वारदात को अंजाम दिया था. साल 2011 में अनैतिक व्यापार की वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा साल 2013 में थाना सेन्ट्रल में रास्ता रोककर मारपीट करने की वारदात को अंजाम दिया था. साल 2019 में थाना बीपीटीपी में हत्या की कोशिश की वारदात को अंजाम दिया था. साल 2020 में थाना मुजेसर में हत्या की कोशिश की वारदात को अंजाम दिया था.

इतना ही नहीं आरोपियों पर पलवल में भी कई मामले दर्ज है. जिनमें से एक मामला अपहरण का भी दर्ज है. इन दोनों आरोपियों ने मिलकर अपने ही बड़े भाई की बेटी का अपहरण किया था. पलवल में पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की थी. जिसके बाद कोर्ट ने इन दोनों आरोपियों को भगोड़ा घोषित कर दिया. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार रेड कर रही थी. लेकिन आरोपियों का कहीं कोई अता-पता नहीं चल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों पर इनाम घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: पलवल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस ने ओयो होटल और स्पा सेंटर पर मारा छापा, दो युवक, 7 युवतियां गिरफ्तार

एसीपी ने बताया कि दोनों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद किया जाएगा और अवैध हथियारों को भी बरामद किया जाएगा. वहीं, आरोपियों के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि पकड़े गए दोनों आरोपियों पर जिले में सबसे ज्यादा इनाम घोषित किया गया था. जिसमें दोनों ही आरोपी 50-50 हजार के इनामी बदमाश थे. वहीं, दो इनामी बदमाश अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. फरार चल रहे दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

फरीदाबाद पुलिस ने शुक्रवार को 50-50 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर लूट, फिरौती, स्नेचिंग, दबंगई और अवैध हथियार समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं. दोनों बदमाश 13 साल से फरार चल रहे थे. दोनों आरोपियों की पहचान जंगली और बिल्ला के रूप में हुई है. एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि हिमांशु उर्फ जंगली और मनोज उर्फ बिल्ला को पुलिस ने 13 साल बाद गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: Gang War in Gurugram: ये ठेका हमे दे दो, वरना ठोंक देंगे, शराब कारोबार पर कब्जे के लिए गुरुग्राम में खून की होली खेल रहे ये गैंगस्टर

एसीपी क्राइम ने बताया कि दोनों आरोपी सगे भाई हैं. दोनों ही बल्लभगढ़ के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर बल्लभगढ़ सेक्टर-3 से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने साल 2008 में बल्लभगढ़ के सेक्टर-23 में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर पंकज पर जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला किया था.

एसीपी अमन यादव ने बताया कि साल 2009 में आरोपियों ने भीम कॉलोनी बल्लभगढ़ में रहने वाले बलराज पर जन्मदिन की पार्टी में किसी बात को लेकर जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार से 4 राउंड फायर किए थे. इस वारदात में आरोपियों को 8 साल की सजा हुई थी. जिसके बाद दोनों आरोपी हाई कोर्ट से जमानत लेकर बाहर आ गए थे. जिसके बाद दोनों फरार हो गए. इसके बाद अदालत ने साल 2011 में पीओ का मामला दर्ज किया था.

  • दोनों भाई ( इनामी बदमाश ) लंबे अरसे से फरार चल रहे थे pic.twitter.com/3FoaudnLPL

    — People’s Police - Faridabad Police (@FBDPolice) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस ने दोनों आरोपियों की क्राइम कुंडली बना दी है. जिसमें सामने आया है कि दोनों आरोपियों ने साल 2011 के बाद से बहुत सारी आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. जिसमें लाखों रुपये की फिरौती की मांग, पिटाई, हत्या करने के प्रयास जैसे 15 संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों पर बल्लभगढ़ में सात मामले दर्ज हैं. जिनमें साल 2008 में हत्या की कोशिश, साल 2010 में एक्सीडेंट के मामले पीड़ित पर हमला की धाराओं में दर्ज हैं.

इसके अलावा दोनों आरोपियों पर 2011 में योजना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देना, वर्ष 2020 में हत्या की कोशिश की वारदात को अंजाम दिया था. 2011 में चोरी की की वारदात को अंजाम दिया था. 2011 में फ्रॉड की वारदात को अंजाम दिया था. साल 2020 में हत्या की कोशिश की वारदात को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें: Crime News: रियल क्राइम स्टोरी लिखने के लिए खुद क्रिमिनल बना युवक, पहुंच गया जेल, जानिए ये दिलचस्प मामला

एसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर-7 में भी दोनों आरोपियों पर चार मामले दर्ज है. जिनमे वर्ष 2009 में हत्या की कोशिश की वारदात को अंजाम दिया था. साल 2011 में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. साल 2011 में ही एक अन्य लूट की वारदात को अंजाम दिया था. साल 2011 में अनैतिक व्यापार की वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा साल 2013 में थाना सेन्ट्रल में रास्ता रोककर मारपीट करने की वारदात को अंजाम दिया था. साल 2019 में थाना बीपीटीपी में हत्या की कोशिश की वारदात को अंजाम दिया था. साल 2020 में थाना मुजेसर में हत्या की कोशिश की वारदात को अंजाम दिया था.

इतना ही नहीं आरोपियों पर पलवल में भी कई मामले दर्ज है. जिनमें से एक मामला अपहरण का भी दर्ज है. इन दोनों आरोपियों ने मिलकर अपने ही बड़े भाई की बेटी का अपहरण किया था. पलवल में पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की थी. जिसके बाद कोर्ट ने इन दोनों आरोपियों को भगोड़ा घोषित कर दिया. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार रेड कर रही थी. लेकिन आरोपियों का कहीं कोई अता-पता नहीं चल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों पर इनाम घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: पलवल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस ने ओयो होटल और स्पा सेंटर पर मारा छापा, दो युवक, 7 युवतियां गिरफ्तार

एसीपी ने बताया कि दोनों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद किया जाएगा और अवैध हथियारों को भी बरामद किया जाएगा. वहीं, आरोपियों के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि पकड़े गए दोनों आरोपियों पर जिले में सबसे ज्यादा इनाम घोषित किया गया था. जिसमें दोनों ही आरोपी 50-50 हजार के इनामी बदमाश थे. वहीं, दो इनामी बदमाश अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. फरार चल रहे दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.