हरियाणा: कोरोना महामारी के इस दौर में ऑक्सीजन सबसे बड़ी जरूरत है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने बड़ी भूमिका निभाते हुए देशभर के राज्यों में ऑक्सीजन एक्सप्रेस चला रही है. इसी कड़ी में शनिवार को दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस ऑक्सीजन टैंकर्स के साथ फरीदाबाद पहुंची.
भारतीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इन ट्रेनों का वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि राउरकेला से लिक्विड ऑक्सीजन लोड करके चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस हरियाणा के फरीदाबाद पहुंच गई है. इस ट्रेन के पहुंचने से हरियाणा में कोरोना रोगियों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ेगी और महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी.
ये पढ़ें- यमुनानगर में एक दिन में लगा हाईटेक ऑक्सीजन प्लांट, जानिए कैसे बनेगी यहां ऑक्सीजन
इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में पीयूष गोयल ने लिखा कि हरियाणा में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए एक और ऑक्सीजन एक्सप्रेस अनुगुल, ओडिशा से चल कर फरीदाबाद पहुंच गई है. ऑक्सीजन सप्लाई में वृद्धि कर रोगियों के उपचार में यह ट्रेनें अहम भूमिका निभा रही हैं.
ये पढ़ें- किसी VIP की वजह से मरीजों का इलाज प्रभावित नहीं होना चाहिए- अनिल विज