फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देश पर शहर में मनचलों के खिलाफ महिला थाना पुलिस का अभियान जारी है. महिला थाना सेंट्रल (Women Police Station Central Team) प्रभारी इंस्पेक्टर गीत की टीम ने ऐसे ही 2 मनचलों (Two miscreants arrested in Faridabad) को पकड़ा है. यह पार्क और सार्वजनिक स्थानों पर छात्राओं और महिलाओं पर भद्दे कमेंट कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने इन्हें मौके पर ही धर दबोचा.
पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार महिला पुलिसकर्मी सादा वर्दी में शहर के सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद रहकर वहां पर छात्राओं या लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर निगरानी रखती हैं. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद के कुणाल और मानसिंह को गिरफ्तार किया गया है. इन्हें सेंट्रल एरिया के सेक्टर 30 पार्क और सेक्टर 10 के सार्वजनिक स्थानों पर महिला व छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में पकड़ा गया है. महिला पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में पार्क में थी. इस दौरान आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर भद्दे कमेंट किए, जिस पर इन्हें मौके पर ही पकड़ लिया.
पढ़ें: अंबाला में महिला कर्मचारियों से मारपीट, अवैध तरीके से चलाई जा रही कंपनी
मनचलों पर ऐसे कसा जाता है शिकंजा: पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार महिला पुलिसकर्मी सादा वर्दी में सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद रहकर वहां पर छात्राओं या लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर निगरानी रखती हैं. सादा वर्दी में तैनात इन महिला पुलिसकर्मियों से थोड़ी दूरी पर ही दुर्गा शक्ति की टीम भी मौजूद रहती है. यदि कोई भी लड़का सादा वर्दी में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों या किसी अन्य लड़की के साथ किसी भी प्रकार से छेड़छाड़ करता है, उन्हें भद्दे कमेंट करता है या उनका पीछा करता है, तो थोड़ी दूरी पर मौजूद दुर्गा शक्ति की टीम को इशारा करके मौके पर बुलाया जाता है. आरोपी को दबोच लिया जाता है.
पढ़ें: कुरुक्षेत्र पुलिस ने वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार, 2 देसी पिस्टल बरामद
पुलिस ने मनचलों को पढ़ाया पाठ: आरोपियों को सबक सिखाने के लिए महिला पुलिस थाना सेंट्रल (Faridabad Women Police Station Central) लाया गया. जहां पर इनके परिजनों को भी बुलाया गया. इस दौरान परिजनों को उनके लड़कों द्वारा की गई हरकतों के बारे में बताया. जिससे वे शर्मिंदगी महसूस करें और अपने द्वारा किए गए कृत्य के लिए माफी मांगे. थाना प्रभारी ने आरोपी युवको को समझाने के साथ ही इनके परिजनों को भी हिदायत दी. परिजनों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही उन्हें छात्राओं, लड़कियों तथा महिलाओं का सम्मान करने के बारे में बताने को कहा गया. पकड़े गए इन मनचलों को भी आखिरी चेतावनी देते हुए कहा कि महिला या लड़कियों को तंग करते पाए जाने पर उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.