फरीदाबाद: एसजीएम नगर इलाके में दो पक्षों किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी ढंढे चले. जिसमें 2 कार समेत 3 मोटरसाइकिलों को आग लगा दी गई. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़े को काबू किया.
हरियाणा के फरीदाबाद में दो पक्षों के झगड़े के बाद जमकर उपद्रव देखने को मिला, जिसमें एक पक्ष के लगभग डेढ़ सौ लोगों ने इलाके में घुसकर दो गाड़ियां फूंक दी, वहीं दो मोटरसाइकिल को भी अपना शिकार बनाया. इसके अलावा कई ऑफिसो में भी जमकर तोड़फोड़ की गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले को काबू किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जूटी है.