फरीदाबाद: शहर में मंदिर में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुटों में जमकर लाठी डंडे चले. मामला फरीदाबाद के एनआईटी के 5 नम्बर इलाके में स्थित शिव मंदिर का है, जहां पर दोनों गुटों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमे 3-4 लोगों को चोटे आई है. सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
मंदिर में दो गुटों के बीच हुई लड़ाई
इस पूरी वारदात को वहीं खड़े एक शख्श ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब ये वीडियो पूरे शहर में वायरल हो गया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले मे मंदिर पदाधिकारियो की शिकायत पर आरोपी शख्स के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
दोनों एक पक्ष एक दूसरे पर लगा रहे इल्जाम
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मंदिर के प्रांगण में एक पक्ष हाथ मे लाठी और वाइपर लेकर दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर रहा है तो वही दूसरा पक्ष भी उन पर लाठियां भांज रहा है. बता दें कि इस झगड़े में दोनों पक्षों को चोटें आई हैं जिनमें से कुछ को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
ये है पूरा मामला
इस मामले में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं जिसमें एक पक्ष बंसीलाल कुकरेजा का कहना है कि उसने मंदिर में कुछ समय पहले ऐसी लगवाए थे जिसको लेकर वो दूसरे पक्ष के लोग उससे झगड़ा करने लगे और उसे झूठे आरोप लगाते हुए महासचिव के पद से हटा दिया. बंसीलाल कुकरेजा ने ये भी बताया कि मंदिर में पंडित और अन्य कई सदस्यों ने एक महिला के साथ कुछ महीने पहले गैंग रेप किया था.
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने इसके बारे में मंदिर के प्रधान व अन्य सदस्यों को जानकारी दी तो उन्होंने उल्टा मंदिर के पुजारी का संरक्षण करते हुए मामले को दबा दिया गया. वहीं इन आरोपों के जबाव में दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि बंसीलाल कुकरेजा ने मंदिर में 10 नकली एसी लगवाए थे.
ये भी पढ़ें- पहले PCR को टक्कर मारने की कोशिश, पुलिस ने समझाया तो वर्दी फाड़ दी, 3 गिरफ्तार
इसी बात को लेकर मंदिर के कमेटी के सदस्यों ने मीटिंग कर बंसीलाल कुकरेजा को महासचिव के पद से हटा दिया. उसी के बाद से बंसीलाल कुकरेजा मंदिर कमेटी के लोगों से रंजिश रखने लगा और कल उसने मंदिर में घुसकर अपने बेटे के साथ मिलकर मंदिर के सदस्यों पर हमला कर दिया. उनके मुताबिक मंदिर में किसी भी प्रकार का कोई गैंगरेप नहीं हुआ है.
पुलिस ने की ये कार्रवाई
इस मामले में एसीपी क्राइम अनिल कुमार का कहना है कि पुलिस ने बंसीलाल कुकरेजा पक्ष की तरफ से बंसीलाल कुकरेजा और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.