फरीदाबाद: जिला उपायुक्त यशपाल सिंह यादव ने किलोमीटर स्कीम के तहत आज बल्लभगढ़ बस अड्डे से दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही उन्होंने दावा किया कि लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा और हरियाणा रोडवेज भी घाटे से निकलने में सफल होगा.
'किलोमीटर स्कीम के तहत चलेंगी 35 बसें'
किलोमीटर स्कीम के तहत हरियाणा रोडवेज की दो बसों को जिला उपायुक्त यशपाल सिंह यादव और एसडीएम त्रिलोक चंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. जिला उपायुक्त यशपाल सिंह यादव ने बताया कि करीब 35 बसें फरीदाबाद में से किलोमीटर स्कीम के तहत चलाई जानी है, लेकिन अभी दो बसें तैयार हुई हैं जिनको आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है.
ये भी पढ़ें- पानीपत: आर्य कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन, छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
साथ ही उन्होंने बताया कि सन 2000 में हरियाणा रोडवेज में करीब 100 करोड़ रुपये का घाटा था और सन 2000 में जितनी बसें हरियाणा रोडवेज के पास थी अब उससे भी कम बसें रह गई हैं. पूरे हिंदुस्तान की अगर बात करें तो अन्य राज्यों में पहले ही इस तरह की स्कीम चलाई गई है और हरियाणा में भी अब ये स्कीम चलाई गई है.
उन्होंने कहा कि इस स्कीम से कहीं ना कहीं हरियाणा रोडवेज भी अब अपने पैरों पर खड़ा होगा और लोगों को भी सफर का आनंद मिलेगा. गौरतलब है कि किलोमीटर स्कीम के तहत फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस अड्डे से दो बसों की शुरुआत जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने हरी झंडी दिखाकर की.