फरीदाबाद: प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद और पलवल जिलों के अधिकारियों के साथ आज एक बैठक की. इस बैठक में रोडवेज को घाटे से उभारने के लिए रणनीति तैयार की गई. परिवहन मंत्री ने बैठक में चर्चा के दौरान सड़कों पर बना परमिट के चलने वाले प्राइवेट वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए है.
बिना परमिट वाले वाहनों पर होगी सख्त कार्रवाई
रोडवेज और आरटीओ विभाग के साथ हुई बैठक में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि अवैध वाहनों पर जल्द कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कई वाहन बिना परमिट के चलाए गए थे जो अभी भी सड़कों पर चल रहे हैं.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इन अवैध वाहनों की वजह से रोडवेज विभाग को लाखों रुपयों का चूना लग रहा है. उन्होंने कहा कि रोडवेज विभाग के जीएम और आरटीओं अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि इन वाहनों की जांच करें और जो भी बिना परमिट पाया जाए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
टोल टैक्स बूथों पर स्पेशल टीमों द्वारा की जाएगी जांच
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा रोडवेज में करीब 18 हजार कर्मचारी है और अगर सड़कों पर ऐसे अवैध वाहन सवारियां ढ़ोते रहेंगे तो रोडवेज को बहुत घाटा होगा. उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर एक टीम का गठन किया गया है, जो बिना परमिट वाले वाहनों को जब्त करेगी.
मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर और ड्राइवर रोडवेज विभाग की जान है और विभाग को घाटे से उभारने के लिए हमने टीमें गठित कर टोल टैक्स बूथों पर नियुक्त करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़िए: शाहबाद: शराब के नशे में हुए विवाद में दोस्त ही बना दोस्त का कातिल