ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ को परिवहन मंत्री ने दी 45 लाख रुपये की सौगात, इन सेक्टर वासियों को मिलेगा लाभ - बल्लभगढ़ के सेक्टर में रोड का शुभारंभ

शुक्रवार को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर वासियों को 45 लाख रुपयों की सौगात दी. इस मौके पर उन्होनें धरने पर बैठे पहलवानों के मामले पर भी प्रतिक्रिया दी.

Mool chand Sharma inaugurated RMC Road in Ballabhgarh
बल्लभगढ़ को परिवहन मंत्री ने दी 45 लाख रुपये की सौगात
author img

By

Published : May 12, 2023, 4:46 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को बल्लभगढ़ सेक्टर वासियों को बड़ी सौगात दी है. दरअसल, आपको बता दें हरियाणा के परिवहन मंत्री ने 45 लाख रुपए की लागत से बनने वाले RMC रोड का शुभारंभ किया है. जिससे सेक्टर 64 सेक्टर 65 सेक्टर 62 के निवासियों को काफी फायदा मिलेगा. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा है. साथ ही जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहवलानों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

पिछले काफी लंबे समय से लोगों को खराब रोड होने के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. यहां पर बारिश की वजह से पहले कई बार हादसे भी हो चुके हैं. रोड को बनाने के लिए सेक्टर वासियों ने मूलचंद शर्मा से गुहार लगाई थी कि इस रोड की हालत को सुधारा जाए. लोगों की इस मांग पर परिवहन मंत्री ने आज मुहर लगा दी है. सेक्टर के मुख्य रोड का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया गया है.

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सेक्टर वासियों को इस रोड का फायदा मिलेगा. जिसके चलते अब लोगों का समय भी बचेगा और हादसों के भी चांस कम रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि ये रोड करीब 45 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा. साथ ही सड़क पर पानी निकासी का भी बेहतर इंतजाम किया जाएगा. वहीं, इस मौके पर परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों को जल्द ही न्याय मिलेगा. फिलहाल जांच चल रही है. जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: Road Accident in Yamunanagar: हरियाणा रोडवेज की बस ने पुलिसकर्मी को रौंदा, मौके पर मौत

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने विपक्ष पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी भूमिका निभानी चाहिए. विपक्ष को कोई काम तो है नहीं. उन्हें कहा विपक्ष और हरियाणा की बेटियां देश की बेटियां हैं. इन बेटियों ने दुनिया में नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. जांच में ही साफ हो पाएगा क्या सही क्या गलत है. जो भी दोषी होगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जांच पूरी हो जाने पर ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा. अगर बेटियों के साथ गलत व्यवहार किया होगा तो जरूर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

फरीदाबाद: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को बल्लभगढ़ सेक्टर वासियों को बड़ी सौगात दी है. दरअसल, आपको बता दें हरियाणा के परिवहन मंत्री ने 45 लाख रुपए की लागत से बनने वाले RMC रोड का शुभारंभ किया है. जिससे सेक्टर 64 सेक्टर 65 सेक्टर 62 के निवासियों को काफी फायदा मिलेगा. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा है. साथ ही जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहवलानों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

पिछले काफी लंबे समय से लोगों को खराब रोड होने के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. यहां पर बारिश की वजह से पहले कई बार हादसे भी हो चुके हैं. रोड को बनाने के लिए सेक्टर वासियों ने मूलचंद शर्मा से गुहार लगाई थी कि इस रोड की हालत को सुधारा जाए. लोगों की इस मांग पर परिवहन मंत्री ने आज मुहर लगा दी है. सेक्टर के मुख्य रोड का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया गया है.

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सेक्टर वासियों को इस रोड का फायदा मिलेगा. जिसके चलते अब लोगों का समय भी बचेगा और हादसों के भी चांस कम रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि ये रोड करीब 45 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा. साथ ही सड़क पर पानी निकासी का भी बेहतर इंतजाम किया जाएगा. वहीं, इस मौके पर परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों को जल्द ही न्याय मिलेगा. फिलहाल जांच चल रही है. जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: Road Accident in Yamunanagar: हरियाणा रोडवेज की बस ने पुलिसकर्मी को रौंदा, मौके पर मौत

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने विपक्ष पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी भूमिका निभानी चाहिए. विपक्ष को कोई काम तो है नहीं. उन्हें कहा विपक्ष और हरियाणा की बेटियां देश की बेटियां हैं. इन बेटियों ने दुनिया में नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. जांच में ही साफ हो पाएगा क्या सही क्या गलत है. जो भी दोषी होगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जांच पूरी हो जाने पर ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा. अगर बेटियों के साथ गलत व्यवहार किया होगा तो जरूर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.