ETV Bharat / state

सावधान! मदद के बहाने बुजुर्गों के गहने लूटते हैं ये ठग, 100 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुका आरोपी गिरफ्तार - ईटीवी भारत हरियाणा न्यूज

अगर आपके पास कोई मदद करने के बहाने आये और मीठी-मीठी बातें करे तो सावधान हो जाइये. ये व्यक्ति जरूरी नहीं मददगार हो बल्कि कोई ठग भी हो सकता है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 30 की टीम ने एक ऐसे ही शातिर ठग को गिरफ्तार (Thug arrested in Faridabad) किया है, जो बुजुर्ग महिलाओं को बातों में उलझाकर महंगे गहने लेकर फरार हो जाता था.

Thug arrested in Faridabad
फरीदाबाद में ठग गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 6:13 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में एक ऐसा ठग गिरोह सक्रिय है जो बुजुर्ग महिलाओं को बातों में उलझाकर उनके गहने लेकर फरार हो जाता है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच (Faridabad Crime Branch) ने एक ऐसे ही शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो 100 से ज्यादा ऐसी वारदात को अंजाम दे चुका है. गिरफ्तार किये गये शख्स के पास से पुलिस ने 3 लाख रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया है.

फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शिवकुमार है जो छांयसा गांव का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू किया था. क्राइम ब्रांच 30 द्वारा मामले की जांच की जा रही है. आरोपी ने बताया कि ठगी से उतारे गए गहने उसने अलग-अलग जगह पर बेच दिए जिसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर वारदात को दिया अंजाम

आरोपी को 10 मुकदमों में गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया गया था. जिसमें उसके कब्जे से गहनों को बेचकर प्राप्त हुए पैसों में से 3 लाख 42 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. इसके अलावा आरोपी के कब्जे से दो स्कूटी व एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं. इससे पहले भी इस प्रकार की कई वारदातों को ये व्यक्ति अंजाम दे चुका है और कई बार जेल की हवा भी खा चुका है.

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर ठग है जो किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी बातों में उलझाकर तुरंत उसे अपने विश्वास में लेने की कला रखता है. आरोपी अपने स्कूटी से बाजार में भीड़ भाड़ वाली जगह पर घूमता रहता है और बुजुर्ग राहगीरों को अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है. इसके लिए वह उनके साथ बातचीत शुरू करता है और बातों ही बातों में उनसे इतना घुलमिल जाता है की वह बुजुर्गों के पहने हुए गहने तक उतरवा लेता है. आरोपी ने दिल्ली-एनसीआर में इस प्रकार की 100 से अधिक वारदातों को अंजाम दे रखा है. जिसमें से 50 से अधिक वारदातें फरीदाबाद की शामिल हैं. पुलिस फिलहाल सभी मामलों की जांच कर रही है. आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- मार्च 2021 में 51 KG गांजा तस्करी मामला, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 मोस्ट वांटेड आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद: हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में एक ऐसा ठग गिरोह सक्रिय है जो बुजुर्ग महिलाओं को बातों में उलझाकर उनके गहने लेकर फरार हो जाता है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच (Faridabad Crime Branch) ने एक ऐसे ही शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो 100 से ज्यादा ऐसी वारदात को अंजाम दे चुका है. गिरफ्तार किये गये शख्स के पास से पुलिस ने 3 लाख रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया है.

फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शिवकुमार है जो छांयसा गांव का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू किया था. क्राइम ब्रांच 30 द्वारा मामले की जांच की जा रही है. आरोपी ने बताया कि ठगी से उतारे गए गहने उसने अलग-अलग जगह पर बेच दिए जिसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर वारदात को दिया अंजाम

आरोपी को 10 मुकदमों में गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया गया था. जिसमें उसके कब्जे से गहनों को बेचकर प्राप्त हुए पैसों में से 3 लाख 42 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. इसके अलावा आरोपी के कब्जे से दो स्कूटी व एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं. इससे पहले भी इस प्रकार की कई वारदातों को ये व्यक्ति अंजाम दे चुका है और कई बार जेल की हवा भी खा चुका है.

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर ठग है जो किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी बातों में उलझाकर तुरंत उसे अपने विश्वास में लेने की कला रखता है. आरोपी अपने स्कूटी से बाजार में भीड़ भाड़ वाली जगह पर घूमता रहता है और बुजुर्ग राहगीरों को अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है. इसके लिए वह उनके साथ बातचीत शुरू करता है और बातों ही बातों में उनसे इतना घुलमिल जाता है की वह बुजुर्गों के पहने हुए गहने तक उतरवा लेता है. आरोपी ने दिल्ली-एनसीआर में इस प्रकार की 100 से अधिक वारदातों को अंजाम दे रखा है. जिसमें से 50 से अधिक वारदातें फरीदाबाद की शामिल हैं. पुलिस फिलहाल सभी मामलों की जांच कर रही है. आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- मार्च 2021 में 51 KG गांजा तस्करी मामला, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 मोस्ट वांटेड आरोपियों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.