फरीदाबाद: बल्लभगढ़ हिंसा के दौरान पत्थरबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार हुए लोगों में से तीन कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग इन तीन लोगों के संपर्क में अन्य लोगों की भी कोरोना जांच कर रहा है. अंदेशा है कि कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है.
बता दें कि रविवार को निकिता हत्याकांड में दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर बल्लभगढ़ में महापंचायत बुलाई गई थी, लेकिन महापंचायत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ शरारती तत्वों ने बवाल करना शुरू कर दिया. कई दुकानों पर पत्थरबाजी हुई, तो कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया. हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और लाठीचार्ज किया. इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया गया. जिसमें से तीन अब कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
ये भी पढ़िए: निकिता मर्डर केस में महापंचायत के बाद बल्लभगढ़ में हिंसक प्रदर्शन
हिंसक प्रदर्शन को निकिता के परिवार ने बताया निंदनीय
महापंचायत के दौरान हुए उग्र प्रदर्शन के संबंध में निकिता के परिजनों ने कहा कि वो इस तरह के प्रदर्शनों का विरोध करते हैं. उन्होंने कहा जो भी शरारती तत्व इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं वो निंदनीय है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से युवाओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर प्रदर्शन करने की कोशिश की वो गलत था. इस तरह की किसी भी घटना के लिए समर्थन नहीं करते हैं.