फरीदाबाद: निकिता तोमर के लिए आज न्याय का दिन है क्योंकि आज दोषियों को सजा सुनाई जाएगी. वहीं निकिता तोमर के पिता मूलचंद तोमर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा है कि निकिता तोमर हत्याकांड में अदालत के द्वारा दोनों दोषियों को आज सजा सुनाई जानी है.मूलचंद तोमर ने कहा कि हमें अदालत पर पूरा भरोसा है कि दोनों दोषियों को फांसी की सजा दी जाएगी.
निकिता तोमर के पिता ने कहा कि जिस तरह से निकिता तोमर को गोली मारी गई थी. फांसी की सजा देने से समाज में एक संदेश जाएगा. फांसी की सजा से इस तरह का अपराध करने वाले लोगों को पहले सोचना होगा.
निकिता तोमर के पिता ने कहा आज मां-बाप अपनी लड़कियों को बाहर डर के चलते पढ़ने के लिए नहीं भेज रहे हैं.मां-बाप को लगता है कि कहीं उनकी बेटी के साथ निकिता तोमर जैसी घटना ना हो जाए. निकिता तोमर के मामा हातिम सिंह रावत ने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा के लिए वह लड़ाई जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि निकिता को सम्मान देने के लिए भी लड़ाई जारी रहेगी. हातिम सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार के द्वारा निकिता तोमर की शहादत को भुलाया जा रहा है.
ये है पूरा मामला
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हापुड़ की रहने वाली निकिता तोमर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में परिवार के साथ रह रही थी. वो अग्रवाल कॉलेज में B.Com फाइनल ईयर की छात्रा थी. 26 अक्टूबर 2020 की शाम करीब पौने 4 बजे जब वो परीक्षा देकर कॉलेज के बाहर निकली तो तौसीफ ने अपने दोस्त रेहान के साथ मिलकर कार में उसे अगवा करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: निकिता तोमर हत्याकांड में आज इंसाफ का दिन, यहां पढ़िए पूरे मामले में अब तक क्या हुआ