फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता निकिता के परिवार के लोगों से मिलने उनके निवास पर पहुंचे और निकिता के परिवार के लोगों से मुलाकात कर उनको सांत्वना दी.
सुशील गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि हरियाणा में बेटियां सुरक्षित नहीं है. बीजेपी सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा फेल साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से निकिता की हत्या की गई है ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
इसके आगे उन्होंने कहा कि हरियाणा में खट्टर सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है. प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब रेप और हत्या की वारदात ना होती हो.
सुशील गुप्ता ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो पीड़िता के परिवार को मुआवजा दे और सभी मांगों को पूरा करे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़िए: निकिता मर्डर केस: पीड़ित परिजनों के बयान दर्ज करने पहुंची SIT
गौरतलब है कि बीते सोमवार को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई.
पुलिस ने मंगलवार को आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं तौसीफ को बंदूक सप्लाई करने वाले एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.