फरीदाबाद: वेस्ट बंगाल से आए व्यक्ति ने फरीदाबाद की ओयो होटल में आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि मृतक की जेब से दो स्लिप मिली हैं, जिन पर फोन नंबर लिखे हुए हैं. पुलिस होटल से मिले आधार कार्ड के जरिए मृतक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने मृतक का शव सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
फरीदाबाद में मस्जिद चौक पर स्थित ओयो होटल में वेस्ट बंगाल के रहने वाले 49 वर्षीय नरेश चंद्रा राउत ने आत्महत्या कर ली. ओयो होटल के कर्मचारी के मुताबिक नरेश 5 मई को इस होटल में ठहरने आया था और उसने 11 मई को चेक आउट करने की बात कही थी. कर्मचारी ने बताया कि 10 मई तक की पेमेंट मृतक ने कर दी थी. इस दौरान नरेश ने होटल कर्मचारी को बताया था कि वह अब 13 मई को चेक आउट करेगा.
पढ़ें : नूंह में सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
होटल कर्मचारी विशाल ने बताया कि रिसेप्शन के पास उसे परेशान देखा गया था और वह किसी से फोन पर बात कर रहा था. हालांकि वह आत्महत्या कर लेगा, इसका किसी को अंदाजा नहीं था. शनिवार को नरेश ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. कर्मचारियों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ें : फरीदाबाद में बूस्टर पंप चौकीदार से लूट मामला: 5 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की जेब से दो स्लिप मिली हैं, जिस पर फोन नंबर लिखे हुए हैं. होटल कर्मचारियों ने पुलिस को मृतक का आधार कार्ड सौंपा है, जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है. आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने फरीदाबाद में ओयो होटल संचालक का बयान दर्ज किया है.