फरीदाबादः हरियाणा में अध्यापकों के तबादलों के कारण फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी हो गई है जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. स्कूल में टीचर की कमी से नाराज बच्चों और ग्रामीणों ने बुधवार को स्कूल के (student protest in faridabad) सामने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे छात्राें और ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया. मामला फरीदाबाद के मवई गांव का है, जहां टीचर ना होने से लोग गुस्से में आ गए और जमकर हंगामा किया.
स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन की खबर मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. शिक्षा विभाग की अधिकारी सुदेश कुमारी ने छात्रों व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्कूल का ताला खुलवाया और पढ़ाई शरू करवाई. शिक्ष अधिकारी ने कहा कि फरीदाबाद के स्कूल में अध्यापकों की कमी (teachers shortage in faridabad) के कारण छात्र नाराज हैं.
विरोध कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि अध्यापकों के तबादलों के (teachers transfer in haryana) कारण मिडिल स्कूल में 200 बच्चों पर केवल एक टीचर है. जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. ग्रामीणों के मुताबिक यह स्कूल पहले प्राइमरी था जिसको अपग्रेड किया गया था. प्राइमरी तक स्कूल में 600 बच्चे हैं जबकि मिडिल में 200 बच्चे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि इतने सारे बच्चों को एक अकेला टीचर नहीं पढ़ा सकता है. स्कूल में बच्चों की पढ़ाई न होने से उनका भविष्य खराब हो रहा है.
छात्रों का कहना है कि स्कूल में टीचर की कमी होने के कारण उनका सिलेबस पूरा नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण उन्हें पढ़ाई में दिक्कतें आ रही हैं. स्कूल पहुंची शिक्षा अधिकारी ने बताया कि टेक्निकल फॉल्ट के चलते मवई गांव में टीचर अप्वॉइंट नहीं हो पाया है. जल्द ही यहां पर शिक्षक का इंतजाम कर दिया जाएगा ताकि बच्चों की पढ़ाई शुरू हो सके.
ये भी पढ़ें- टीचर ट्रांसफर ड्राइव का साइड इफेक्ट, पानीपत में एक अध्यापक के भरोसे 180 छात्र