ETV Bharat / state

फरीदाबाद में 11वीं के छात्र की हत्या, स्कूल से घर आ रहे विपिन को चाकू से गोदा, सीसीटीवी में भागते दिखे आरोपी - रावल इंटरनेशनल स्कूल

फरीदाबाद में 11वीं क्लास के छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. छात्र स्कूल से घर लौट रहा था. रास्ते में बाइक सवार युवकों ने विपिन नाम के छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

student murder in faridabad
student murder in faridabad
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 2:19 PM IST

फरीदाबाद में 11वीं के छात्र की हत्या, स्कूल से घर आ रहे विपिन को चाकू से गोदा, सीसीटीवी में भागते दिखे आरोपी

फरीदाबाद: मंगलवार को फरीदाबाद में छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि बदमाशों ने सेक्टर-58 में 11वीं कक्षा के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. छात्र स्कूल से अपने साथियों के साथ घर लौट रहा था. हमलावरों की संख्या करीब 10 बताई जा रही है. सभी हमलावर तीन बाइक पर सवार होकर आए थे. हमलावरों में कुछ छात्र भी शामिल बताए गए हैं. हमलावरों ने दिल्ली-मुंबई लिंक रोड पर नंगला से भनकपुर गांव की ओर जा रहे रास्ते के पास विपिन नामक छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

पुलिस के हाथ इस मामले में सीसीटीवी फुटेज लगे हैं. जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की. भनकपुर निवासी जसवंत तेवतिया ने मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनके दो बेटों में से छोटे की हत्या की गई है. उनकी एक बेटी है. बड़ा बेटा अजय नौकरी करता है. छोटा बेटा 16 वर्षीय विपिन रावल इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं कक्षा का स्टूडेंट था.

रास्ते में तीन बाइक पर आए हमलावरों ने विपिन को चलती बाइक से खींच लिया. विपिन के चाचा करण सिंह ने बताया कि बाइक रुकते ही आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. चार-पांच युवकों ने विपिन को पकड़ लिया और अन्य युवकों ने उस पर चाकू से वार कर दिए. विपिन लहुलूहान होकर सड़क पर गिर गया. हमलावर उसे मरा हुआ जानकर भाग गए. छात्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बची.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में मामूली कहासुनी पर दो दोस्तों को चाकू से गोदा, सामने आया वीडियो

घटना छात्र के गांव से करीब 500 मीटर पहले हुई. गांव के लोगों ने विपिन को पहचान लिया. लोगों ने उनके परिजनों को इस बारे में बताया. परिजन तुरंत मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने विपिन को मेट्रो अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया. वहीं सेक्टर 58 थाना प्रभारी जयबीर सिंह की माने तो विपिन नामक छात्र की हत्या हुई है और पुलिस ने इस घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. जल्द सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

फरीदाबाद में 11वीं के छात्र की हत्या, स्कूल से घर आ रहे विपिन को चाकू से गोदा, सीसीटीवी में भागते दिखे आरोपी

फरीदाबाद: मंगलवार को फरीदाबाद में छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि बदमाशों ने सेक्टर-58 में 11वीं कक्षा के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. छात्र स्कूल से अपने साथियों के साथ घर लौट रहा था. हमलावरों की संख्या करीब 10 बताई जा रही है. सभी हमलावर तीन बाइक पर सवार होकर आए थे. हमलावरों में कुछ छात्र भी शामिल बताए गए हैं. हमलावरों ने दिल्ली-मुंबई लिंक रोड पर नंगला से भनकपुर गांव की ओर जा रहे रास्ते के पास विपिन नामक छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

पुलिस के हाथ इस मामले में सीसीटीवी फुटेज लगे हैं. जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की. भनकपुर निवासी जसवंत तेवतिया ने मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनके दो बेटों में से छोटे की हत्या की गई है. उनकी एक बेटी है. बड़ा बेटा अजय नौकरी करता है. छोटा बेटा 16 वर्षीय विपिन रावल इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं कक्षा का स्टूडेंट था.

रास्ते में तीन बाइक पर आए हमलावरों ने विपिन को चलती बाइक से खींच लिया. विपिन के चाचा करण सिंह ने बताया कि बाइक रुकते ही आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. चार-पांच युवकों ने विपिन को पकड़ लिया और अन्य युवकों ने उस पर चाकू से वार कर दिए. विपिन लहुलूहान होकर सड़क पर गिर गया. हमलावर उसे मरा हुआ जानकर भाग गए. छात्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बची.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में मामूली कहासुनी पर दो दोस्तों को चाकू से गोदा, सामने आया वीडियो

घटना छात्र के गांव से करीब 500 मीटर पहले हुई. गांव के लोगों ने विपिन को पहचान लिया. लोगों ने उनके परिजनों को इस बारे में बताया. परिजन तुरंत मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने विपिन को मेट्रो अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया. वहीं सेक्टर 58 थाना प्रभारी जयबीर सिंह की माने तो विपिन नामक छात्र की हत्या हुई है और पुलिस ने इस घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. जल्द सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.