ETV Bharat / state

स्कूल में ड्रेस ना पहनने के लिए डांटा तो छात्रों ने टीचर को बेरहमी से पीटा, अध्यापक अस्पताल में भर्ती - Ballabgarh Civil Hospital

फरीदाबाद में कुछ छात्रों ने अपने अध्यापक की लाठी डंडों से पिटाई कर (Student beat up teacher in Faridabad) दी. अध्यापक का कहना है कि उन्होंने छात्र को स्कूल में ड्रेस पहनकर आने को कहा था. इसी बात से नाराज छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया.

Student beat up teacher in Faridabad
Student beat up teacher in Faridabad
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 1:06 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 3:01 PM IST

फरीदाबाद: शुक्रवार को फरीदाबाद जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बल्लभगढ़ में सीकरी गांव झाड़सेतली के रहने वाले एक अध्यापक को उसी के छात्र ने अपने साथियों के सा मिलकर पीटकर अधमरा कर दिया. बताया जा रहा है कि बात सिर्फ स्कूल में ड्रेस पहनकर आने की थी. टीचर छात्र को लगातार स्कूल ड्रेस पहनकर आने के लिए टोंकता था.

अध्यापक चंद्रपाल डागर सीकरी गांव स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में पीटीआई अध्यापक हैं. टीचर के मुताबिक एक छात्र अक्सर बिना ड्रेस पहनकर स्कूल आता था, जिसको लेकर उन्होंने उसे डांट दिया. इसी बात पर छात्र ने उनके खिलाफ दुश्मनी पाल ली. पीड़ित की मानें तो शुक्रवार को जब वो अपने गांव से स्कूल जा रहा था तभी गांव सीकरी में आरोपी छात्र और उसके साथियों ने उसकी बाइक को पीछे से कार से टक्कर मार दी.

जब वो बाइक से गिर गया तो छात्र ने कार से उतरकर अपने बाकी साथियों के साथ रॉड और डंडो से हमला कर दिया. इस मारपीट में अध्यापक को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद वहां से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने घायल अध्यापक चंद्रपाल को अपने ऑटो में बैठाकर बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों ने घायल अध्यापक को प्राथमिक उपचार दिया और मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को देने के लिए एमएलआर (मेडिको लीगल रिपोर्ट) तैयार की.

यह भी पढ़ें-Road Accident in Haryana: हरियाणा के सिरसा में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 5 की मौत

बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. रविंद्र ने बताया कि अध्यापक को मारपीट में गंभीर चोट आई है. जिन्हें देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद आगे रेफर किया जा रहा है ताकि बेहतर इलाज मिल सके. डॉक्टर ने बताया कि मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई है. अब आगे की कानूनी कार्रवाई पुलिस करेगी.

फरीदाबाद: शुक्रवार को फरीदाबाद जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बल्लभगढ़ में सीकरी गांव झाड़सेतली के रहने वाले एक अध्यापक को उसी के छात्र ने अपने साथियों के सा मिलकर पीटकर अधमरा कर दिया. बताया जा रहा है कि बात सिर्फ स्कूल में ड्रेस पहनकर आने की थी. टीचर छात्र को लगातार स्कूल ड्रेस पहनकर आने के लिए टोंकता था.

अध्यापक चंद्रपाल डागर सीकरी गांव स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में पीटीआई अध्यापक हैं. टीचर के मुताबिक एक छात्र अक्सर बिना ड्रेस पहनकर स्कूल आता था, जिसको लेकर उन्होंने उसे डांट दिया. इसी बात पर छात्र ने उनके खिलाफ दुश्मनी पाल ली. पीड़ित की मानें तो शुक्रवार को जब वो अपने गांव से स्कूल जा रहा था तभी गांव सीकरी में आरोपी छात्र और उसके साथियों ने उसकी बाइक को पीछे से कार से टक्कर मार दी.

जब वो बाइक से गिर गया तो छात्र ने कार से उतरकर अपने बाकी साथियों के साथ रॉड और डंडो से हमला कर दिया. इस मारपीट में अध्यापक को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद वहां से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने घायल अध्यापक चंद्रपाल को अपने ऑटो में बैठाकर बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों ने घायल अध्यापक को प्राथमिक उपचार दिया और मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को देने के लिए एमएलआर (मेडिको लीगल रिपोर्ट) तैयार की.

यह भी पढ़ें-Road Accident in Haryana: हरियाणा के सिरसा में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 5 की मौत

बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. रविंद्र ने बताया कि अध्यापक को मारपीट में गंभीर चोट आई है. जिन्हें देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद आगे रेफर किया जा रहा है ताकि बेहतर इलाज मिल सके. डॉक्टर ने बताया कि मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई है. अब आगे की कानूनी कार्रवाई पुलिस करेगी.

Last Updated : Mar 31, 2023, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.