ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ विधानसभाः सुनिए नेता जी! क्या चाहती है आपके विधानसभा की जनता ?

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम निकल पड़ी है, जनता का मूड जानने के लिए. इसी कड़ी में 'सुनिए नेता जी' के तहत हमारे संवाददाता फरीदाबाद पहुंचे और जनता से विधानसभा में कराए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 7:41 AM IST

फरीदाबादः हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार के 5 सालों में करवाए गए विकास कार्यों का लेखाजोखा जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम 90 की 90 विधानसभाओं का दौरा कर रही है. इसी के तहत फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा में विकास कार्यों का जायजा लिया गया और लोगों से बातचीत की गई.

सुनिए नेता जी! क्या चाहती है आपके विधानसभा की जनता ?

बता दें कि बल्लभगढ़ विधानसभा से बीजेपी के मूलचंद शर्मा विधायक हैं. 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस सरकार में मुख्य संसदीय सचिव रही शारदा राठौर को हराया था. 2014 के बाद अब हरियाणा में 2019 में एक बार फिर से विधानसभा चुनाव होने हैं और विधानसभा चुनावों का समय भी नजदीक आ गया है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने बल्लभगढ़ विधानसभा में ग्राउंड पर जाकर लोगों से विधायक के द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की.

चुनावी वादों ने लूटा जनता को ?
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बल्लभगढ़ शहर की जनता ने बताया कि 2014 में उनसे भले ही बड़े-बड़े वादे किए गए हो, लेकिन उनमें से ज्यादातर वादों को पूरा नहीं किया गया. लोगों ने कहा कि बल्लभगढ़ जैसा 2014 में था, 2019 में भी वैसा ही है. जो समस्याएं जनता के सामने 2014 में थी, वही समस्याएं आज भी उनके सामने हैं.

साफ-सफाई के नाम पर बटोरी जा रही है झूठी TRP !
लोगों ने बताया कि आज भी बल्लभगढ़ में पीने लायक पानी की पर्याप्त मात्रा में सप्लाई नहीं है. जिसके चलते बल्लभगढ़ की बहुत सी जगहों पर पानी के टैंकरों से पानी पहुंचाया जाता है. लोगों ने कहा कि बल्लभगढ़ शहर में चलने योग्य सड़कें तक नहीं है, हल्की सी बरसात आने पर पूरा बल्लभगढ़ शहर मानो तालाब बन जाता है. वहीं एक बुजुर्ग ने बताया कि साफ-सफाई के नाम पर अभियान चलाकर टीआरपी बटोरी जा रही है. जबकि बल्लभगढ़ शहर में साफ-सफाई बिल्कुल नहीं है.

'ना बना स्कूल और ना ही बना अस्पताल'
जनता का कहना है कि हलके में ना तो शिक्षा के ऊपर कोई काम किया गया है और ना ही अस्पतालों की कोई सुध ली गई. उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए कोई नया स्कूल बल्लभगढ़ विधानसभा में नहीं बनाया गया है और ना ही लोगों के इलाज के लिए कोई नया अस्पताल.

'आए दिन बढ़ रहा है क्राइम ग्राफ'
लोगों का कहना है कि बल्लभगढ़ क्राइम का गढ़ बन चुका है. उनके मुताबकि एक भी दिन ऐसा नहीं जाता, जिस दिन कोई अपराध ना हो. उन्होंने कहा कि विधायक ना तो मूलभूत सुविधाएं दिला पाए हैं और ना ही अपराध पर रोक लगा पाए हैं. सभी ने अपने-अपने अनुसार अपने विधायक को अलग-अलग नंबर दिए. किसी ने विधायक को पांच तो किसी ने तीन तो किसी ने दो और किसी ने तो विधायक को 10 में से 0 नंबर दिए.

फरीदाबादः हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार के 5 सालों में करवाए गए विकास कार्यों का लेखाजोखा जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम 90 की 90 विधानसभाओं का दौरा कर रही है. इसी के तहत फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा में विकास कार्यों का जायजा लिया गया और लोगों से बातचीत की गई.

सुनिए नेता जी! क्या चाहती है आपके विधानसभा की जनता ?

बता दें कि बल्लभगढ़ विधानसभा से बीजेपी के मूलचंद शर्मा विधायक हैं. 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस सरकार में मुख्य संसदीय सचिव रही शारदा राठौर को हराया था. 2014 के बाद अब हरियाणा में 2019 में एक बार फिर से विधानसभा चुनाव होने हैं और विधानसभा चुनावों का समय भी नजदीक आ गया है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने बल्लभगढ़ विधानसभा में ग्राउंड पर जाकर लोगों से विधायक के द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की.

चुनावी वादों ने लूटा जनता को ?
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बल्लभगढ़ शहर की जनता ने बताया कि 2014 में उनसे भले ही बड़े-बड़े वादे किए गए हो, लेकिन उनमें से ज्यादातर वादों को पूरा नहीं किया गया. लोगों ने कहा कि बल्लभगढ़ जैसा 2014 में था, 2019 में भी वैसा ही है. जो समस्याएं जनता के सामने 2014 में थी, वही समस्याएं आज भी उनके सामने हैं.

साफ-सफाई के नाम पर बटोरी जा रही है झूठी TRP !
लोगों ने बताया कि आज भी बल्लभगढ़ में पीने लायक पानी की पर्याप्त मात्रा में सप्लाई नहीं है. जिसके चलते बल्लभगढ़ की बहुत सी जगहों पर पानी के टैंकरों से पानी पहुंचाया जाता है. लोगों ने कहा कि बल्लभगढ़ शहर में चलने योग्य सड़कें तक नहीं है, हल्की सी बरसात आने पर पूरा बल्लभगढ़ शहर मानो तालाब बन जाता है. वहीं एक बुजुर्ग ने बताया कि साफ-सफाई के नाम पर अभियान चलाकर टीआरपी बटोरी जा रही है. जबकि बल्लभगढ़ शहर में साफ-सफाई बिल्कुल नहीं है.

'ना बना स्कूल और ना ही बना अस्पताल'
जनता का कहना है कि हलके में ना तो शिक्षा के ऊपर कोई काम किया गया है और ना ही अस्पतालों की कोई सुध ली गई. उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए कोई नया स्कूल बल्लभगढ़ विधानसभा में नहीं बनाया गया है और ना ही लोगों के इलाज के लिए कोई नया अस्पताल.

'आए दिन बढ़ रहा है क्राइम ग्राफ'
लोगों का कहना है कि बल्लभगढ़ क्राइम का गढ़ बन चुका है. उनके मुताबकि एक भी दिन ऐसा नहीं जाता, जिस दिन कोई अपराध ना हो. उन्होंने कहा कि विधायक ना तो मूलभूत सुविधाएं दिला पाए हैं और ना ही अपराध पर रोक लगा पाए हैं. सभी ने अपने-अपने अनुसार अपने विधायक को अलग-अलग नंबर दिए. किसी ने विधायक को पांच तो किसी ने तीन तो किसी ने दो और किसी ने तो विधायक को 10 में से 0 नंबर दिए.

Intro:फरीदाबाद की बल्लभगढ़ विधानसभा में भाजपा सरकार के हरियाणा में साडे 4 साल से भी ज्यादा का समय बीत जाने के बाद लोगों को मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने योग्य पानी, साफ सफाई, पक्की सड़कें और अपराध मुक्त शहर के लिए तरसना पड़ रहा है


Body:ईटीवी भारत के खास प्रोग्राम विकास की तलाश में ईटीवी भारत की टीम ने फरीदाबाद की बल्लभगढ़ विधानसभा का दौरा किया और लोगों से विधानसभा में कराए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली आपको बता दें बल्लभगढ़ विधानसभा से भाजपा पार्टी के विधायक मूलचंद शर्मा हैं 2014 के हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस सरकार में मुख्य संसदीय सचिव रही शारदा राठौर को भाई वोटों से हराया था 2014 के बाद अब हरियाणा में 2019 में एक बार फिर से विधानसभा चुनाव होने हैं और विधानसभा चुनावों का समय भी नजदीक आ गया है ऐसे में ईटीवी भारत में बल्लभगढ़ विधानसभा में ग्राउंड पर जाकर लोगों से विधायक के द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की और विधायक के कार्यकाल पर उनकी प्रतिक्रियाएं भी ली ईटीवी भारत पर बातचीत करते हुए बल्लभगढ़ शहर के रहने वालों ने बताया कि भले ही 2014 में बड़े बड़े वादे उनके साथ किए गए हो लेकिन उनमें से ज्यादातर वादों को पूरा नहीं किया गया है लोगों ने कहा कि जैसा 2014 में बल्लभगढ़ था 2019 में भी वैसा ही है जो समस्याएं जनता के सामने 2014 में थी वह समस्याएं आज भी उनके सामने हैं 2014 में जब लोगों ने भाजपा को वोट किया और भाजपा के उम्मीदवार मूलचंद शर्मा को भारी वोटों से जीता या तो लोगों को आस थी कि शासन बदलेगा तो प्रशासन हरकत में आएगा और उनको रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगा और वह मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी जो उनका हक है लेकिन सिर्फ प्रतिनिधि का चेहरा बदला लेकिन उनके लिए कुछ नहीं बदला जनता आज भी उनकी परेशानियों से जूझ रही है लोगों ने बताया कि आज भी बल्लभगढ़ में पीने योग्य पानी की पर्याप्त मात्रा में सप्लाई नहीं है जिस कारण बल्लभगढ़ की बहुत सी जगह पर पानी के टैंकरों द्वारा पानी पहुंचाया जाता है लोगों ने कहा कि बल्लभगढ़ शहर में चलने योग्य सडके तक नहीं है हल्की सी बरसात आने पर पूरा बल्लभगढ़ शहर मानो एक तालाब बन जाता है वहीं एक बुजुर्ग ने बताया कि साफ सफाई के नाम पर जिस तरह का अभियान चलाकर टीआरपी बटोरी जा रही है बल्लभगढ़ शहर में साफ सफाई अभियान बिल्कुल नहीं है उन्होंने कहा कि हफ्ते में एक बार स्वीपर आते हैं और नाली से कीचड़ निकालकर गंद को रास्ते में डाल देते हैं लेकिन उस कीचड़ और गंध को बाद में कोई उठाने वाला नहीं होता और वह गंध कीचड़ वापस उसी नाली में चला जाता है आज शहर में कोई ऐसा कोना नहीं है जहां कूड़े के ढेर ना लगे हो और शहर में इस गंदगी के कारण बरसात के मौसम में बीमारियां भी पैर पसार रही हैं लोगों ने कहा कि विधायक के राज में ना तो शिक्षा के ऊपर कोई काम किया गया है ना ही अस्पतालों की कोई सुध ली गई है उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए कोई नया स्कूल बल्लभगढ़ विधानसभा में नहीं बनाया गया है और ना ही लोगों के इलाज के लिए कोई नया अस्पताल बल्लभगढ़ विधानसभा में बनाया गया है लोगों ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के लिए तो वह तरह से ही रहे हैं इसके साथ ही आज बल्लभगढ़ क्राइम का गढ़ बन चुका है ऐसा कोई अपराध नहीं जो बल्लमगढ़ में हो नहीं रहा हो और ऐसा कोई दिन नहीं जब अपराध होता नहीं हो उन्होंने कहा कि विधायक ना तो मूलभूत सुविधाएं ही दिला पाए हैं और ना ही अपराध पर रोक लगा पाए हैंसभी ने अपने अपने अनुसार अपने विधायक को अलग-अलग नंबर दिए किसी ने विधायक को पांच तो किसी ने तीन तो किसी ने दो और किसी ने तो विधायक को 10 मै से 0 नंबर दिए हैं


Conclusion:फरीदाबाद। बल्लभगढ़ विधानसभा से भाजपा विधायक द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर विधानसभा की स्पेशल कवरेज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.