ETV Bharat / state

हरियाणा में तीसरी लहर से निपटने के लिए कंटेनर में बन रहा विशेष अस्पताल, मिलेंगी ये सुविधाएं - फरीदाबाद कोरोना विशेष अस्पताल

कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए फरीदाबाद में बनाए जा रहे 102 बेड के अस्थाई अस्पताल का काम शुरू हो गया है. ये अस्पताल बिल्डिंग की जगह कंटेनर से बनाया जा रहा है. 23 कंटेनर वाले इस अस्पताल में 102 बेड की क्षमता होगी.

special covid hospital faridabad
special covid hospital faridabad
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 3:39 PM IST

फरीदाबाद: कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन और बेड की कमी से सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. ये सब हमने अपनी आंखों से देखा है. दूसरी लहर में अस्पतालों में कई चीजों की कमी के चलते स्वास्थ्य विभाग भी लोगों की जान नहीं बचा पाया. दूसरी लहर भले ही थमी सी नजर आ रही हो, लेकिन इस बार स्वास्थ्य विभाग अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता इसलिए सिविल अस्पताल में 102 बेड के नए हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है.

केंद्र सरकार के द्वारा इस अस्पताल का निर्माण करवाया जा रहा है. इस अस्पताल की खास बात ये है कि यह अस्पताल पूरी तरह से कंटेनर से बना होगा. लोहे के बड़े-बड़े कंटेनरों को यहां पर रखा जा रहा है और इन्हीं कंटेनर में बेड और ऑक्सीजन सहित अन्य सुविधाएं स्वास्थ विभाग के द्वारा मुहैया कराई जाएंगी. स्वास्थ्य विभाग के पास नागरिक सिविल अस्पताल में 200 बेड का प्रबंध है जिनमें से 100 बेड को कोविड के लिए रिजर्व किया हुआ है और अब 102 बेड का नया हॉस्पिटल बनाया जा रहा है.

special covid hospital faridabad
फरीदाबाद में कंटेनरों में बन रहा विशेष अस्पताल

ये भी पढ़ें- रिसर्च: कोरोना से रिकवर लोगों में हो रहे ये बदलाव, अगर ये लक्षण दिखें तो डॉक्टर से जरूर मिलें

अगले एक महीने में ये हॉस्पिटल पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. सिविल अस्पताल की प्राथमिक चिकित्सा अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि कुल 23 कंटेनर यहां पर आने हैं और इनमें से 17 कंटेनर में बेड की व्यवस्था की जाएगी. प्रत्येक कंटेनर में 6 बेड की सुविधा दी जाएगी और इस हॉस्पिटल के लिए ऑक्सीजन का सीधा कनेक्शन अस्पताल में लग रहे ऑपरेशन लांच किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि अस्पताल में बच्चों के लिए भी अलग से व्यवस्था की जाएगी. इस हॉस्पिटल के शुरू होने से स्वास्थ्य विभाग को बेहद मदद मिलेगी. इससे जहां एक तरफ बेडों की संख्या बढ़ेगी वहीं बेहतर चिकित्सा सुविधा भी कोविड के मरीजों को मिल सकेगी. करीब 1800 स्क्वायर मीटर में इस अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. हॉस्पिटल में ऑपरेशन बेड के साथ-साथ सीवरेज, शौचालय, बिजली, पानी, सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणाः सरकारी अस्पताल ने नहीं किया भर्ती, पार्किंग में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, नवजात की मौत

फरीदाबाद: कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन और बेड की कमी से सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. ये सब हमने अपनी आंखों से देखा है. दूसरी लहर में अस्पतालों में कई चीजों की कमी के चलते स्वास्थ्य विभाग भी लोगों की जान नहीं बचा पाया. दूसरी लहर भले ही थमी सी नजर आ रही हो, लेकिन इस बार स्वास्थ्य विभाग अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता इसलिए सिविल अस्पताल में 102 बेड के नए हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है.

केंद्र सरकार के द्वारा इस अस्पताल का निर्माण करवाया जा रहा है. इस अस्पताल की खास बात ये है कि यह अस्पताल पूरी तरह से कंटेनर से बना होगा. लोहे के बड़े-बड़े कंटेनरों को यहां पर रखा जा रहा है और इन्हीं कंटेनर में बेड और ऑक्सीजन सहित अन्य सुविधाएं स्वास्थ विभाग के द्वारा मुहैया कराई जाएंगी. स्वास्थ्य विभाग के पास नागरिक सिविल अस्पताल में 200 बेड का प्रबंध है जिनमें से 100 बेड को कोविड के लिए रिजर्व किया हुआ है और अब 102 बेड का नया हॉस्पिटल बनाया जा रहा है.

special covid hospital faridabad
फरीदाबाद में कंटेनरों में बन रहा विशेष अस्पताल

ये भी पढ़ें- रिसर्च: कोरोना से रिकवर लोगों में हो रहे ये बदलाव, अगर ये लक्षण दिखें तो डॉक्टर से जरूर मिलें

अगले एक महीने में ये हॉस्पिटल पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. सिविल अस्पताल की प्राथमिक चिकित्सा अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि कुल 23 कंटेनर यहां पर आने हैं और इनमें से 17 कंटेनर में बेड की व्यवस्था की जाएगी. प्रत्येक कंटेनर में 6 बेड की सुविधा दी जाएगी और इस हॉस्पिटल के लिए ऑक्सीजन का सीधा कनेक्शन अस्पताल में लग रहे ऑपरेशन लांच किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि अस्पताल में बच्चों के लिए भी अलग से व्यवस्था की जाएगी. इस हॉस्पिटल के शुरू होने से स्वास्थ्य विभाग को बेहद मदद मिलेगी. इससे जहां एक तरफ बेडों की संख्या बढ़ेगी वहीं बेहतर चिकित्सा सुविधा भी कोविड के मरीजों को मिल सकेगी. करीब 1800 स्क्वायर मीटर में इस अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. हॉस्पिटल में ऑपरेशन बेड के साथ-साथ सीवरेज, शौचालय, बिजली, पानी, सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणाः सरकारी अस्पताल ने नहीं किया भर्ती, पार्किंग में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, नवजात की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.