फरीदाबाद: कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन और बेड की कमी से सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. ये सब हमने अपनी आंखों से देखा है. दूसरी लहर में अस्पतालों में कई चीजों की कमी के चलते स्वास्थ्य विभाग भी लोगों की जान नहीं बचा पाया. दूसरी लहर भले ही थमी सी नजर आ रही हो, लेकिन इस बार स्वास्थ्य विभाग अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता इसलिए सिविल अस्पताल में 102 बेड के नए हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है.
केंद्र सरकार के द्वारा इस अस्पताल का निर्माण करवाया जा रहा है. इस अस्पताल की खास बात ये है कि यह अस्पताल पूरी तरह से कंटेनर से बना होगा. लोहे के बड़े-बड़े कंटेनरों को यहां पर रखा जा रहा है और इन्हीं कंटेनर में बेड और ऑक्सीजन सहित अन्य सुविधाएं स्वास्थ विभाग के द्वारा मुहैया कराई जाएंगी. स्वास्थ्य विभाग के पास नागरिक सिविल अस्पताल में 200 बेड का प्रबंध है जिनमें से 100 बेड को कोविड के लिए रिजर्व किया हुआ है और अब 102 बेड का नया हॉस्पिटल बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- रिसर्च: कोरोना से रिकवर लोगों में हो रहे ये बदलाव, अगर ये लक्षण दिखें तो डॉक्टर से जरूर मिलें
अगले एक महीने में ये हॉस्पिटल पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. सिविल अस्पताल की प्राथमिक चिकित्सा अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि कुल 23 कंटेनर यहां पर आने हैं और इनमें से 17 कंटेनर में बेड की व्यवस्था की जाएगी. प्रत्येक कंटेनर में 6 बेड की सुविधा दी जाएगी और इस हॉस्पिटल के लिए ऑक्सीजन का सीधा कनेक्शन अस्पताल में लग रहे ऑपरेशन लांच किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि अस्पताल में बच्चों के लिए भी अलग से व्यवस्था की जाएगी. इस हॉस्पिटल के शुरू होने से स्वास्थ्य विभाग को बेहद मदद मिलेगी. इससे जहां एक तरफ बेडों की संख्या बढ़ेगी वहीं बेहतर चिकित्सा सुविधा भी कोविड के मरीजों को मिल सकेगी. करीब 1800 स्क्वायर मीटर में इस अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. हॉस्पिटल में ऑपरेशन बेड के साथ-साथ सीवरेज, शौचालय, बिजली, पानी, सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणाः सरकारी अस्पताल ने नहीं किया भर्ती, पार्किंग में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, नवजात की मौत