ETV Bharat / state

Faridabad News: कहानी राम अवतार की, जिन्होंने पेश की ईमानदारी की मिसाल, जानें क्यों हर कोई कर रहा इनकी तारीफ - फरीदाबाद में कबाड़ी की दुकान

Faridabad News: फरीदाबाद में ईमानदारी की मिसाल देखने को मिली है. जहां एक डेंटर ने अलमारी ठीक करते समय अलमारी में रखे माता रानी के सोने-चांदी के छत्तर वापस लौटाए हैं. खबर में विस्तार से जानें

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 16, 2023, 9:22 AM IST

कहानी राम अवतार की, जिन्होंने पेश की ईमानदारी की मिसाल, जानें क्यों हर कोई कर रहा इनकी तारीफ

फरीदाबाद: कलयुग के इस दौर में आज भी इंसानियत और ईमानदारी जिंदा है. इसकी बानगी देखने को मिली हरियाणा के फरीदाबाद जिले में. फरीदाबाद जवाहर कॉलोनी में रहने वाले राम अवतार को लगभग साढे चार लाख रुपये का सामान मिला. जिसे उसने उसके मालिक तक पहुंचा दिया. दरअसल राम अवतार फरीदाबाद में ही लोहे की अलमारी को ठीक करने का काम करता है. वो कबाड़ में पड़ी अलमारी को खरीद कर उसको रिपेयर करके बेच देता है.

ये भी पढ़ें- Faridabad News: फरीदाबाद में ईमानदारी की मिसाल, कबाड़ की आलमारी में मिले वैष्णो देवी के सोने-चांदी के छतर, डेंटर ने लौटाए वापस

इस काम से हुई कमाई से वो अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है. इस दौरान सोनू नाम के कबाड़ी ने उसने दो अलमारी ठीक करने के लिए दी. जिसमें से राम अवतार ने एक अलमारी ठीक करके सोनू कबाड़ी वाले को वापस कर दी. वहीं दूसरी अलमारी को सोनू कबाड़ी वाले ने राम अवतार को बेच दिया. राम अवतार ने जब उस अलमारी को खोला, तो उसमें से माता पर चढ़ने वाली चांदी की छतरी के साथ-साथ सोने के कुछ कंगन और सामान मिला. जिसे पुलिस की मदद से रामअवतार ने मंदिर प्रशासन को सौंप दिया.

example of honesty in faridabad
इस अलमारी में मिला थे आभूषण

ईटीवी भारत से बातचीत में राम अवतार ने बताया लगभग 20 दिन पहले सोनू कबाड़ी वाले ने मुझे दो अलमारी ठीक करने के लिए दी. जिसमें से एक अलमारी को हमने ठीक करके वापस कर दिया. वहीं दूसरी अलमारी सोनू कबाड़ी वाले ने कहा कि आप ही इसे रख लीजिए. जब हमने अलमारी को ठीक करने के लिए खोला तो उसमें सारे लॉक खुले हुए थे, लेकिन एक अंदर का लॉक बंद था. जिसको तोड़ा तो हमें चांदी की छतरी और माता रानी के हाथ का कंगन, नाक का नाग समेत लगभग 3 किलो चांदी और तीन-चार आइटम सोने का दिखा. जिसे देखते वो समझ गए कि ये किसी मंदिर का समान है.

example of honesty in faridabad
लोहे की अलमारी ठीक करते वक्त मिले सोने चांदी के आभूषण

इसके बाद वो सामानों को घर ले गया और सोचा कि जिसका है. वो उसको लौटा देंगे. इससे पहले उन्हें डर भी लगा कि कहीं उल्टा वो फंस ना जाए. इसके बाद उसने सोनू कबाड़ी वाले से संपर्क किया और पूछा कि अपने अलमारी कहां से खरीदी थी. जिसके बाद सोनू कबाड़ी वाले ने बताया कि ये एनआईटी स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर की अलमारी है. जिसे उन्होंने कबाड़ में खरीदा है. इसके बाद वो श्याम बंगा नाम के शख्स के पास पहुंचे जो एनआईटी एक नंबर मार्केट कमेटी के प्रधान हैं. इसके बाद वो थाना कोतवाली पहुंचे. इसके बाद एसएचओ को सारी बात बताई.

example of honesty in faridabad
फरीदाबाद पुलिस की तरफ से राम अवतार को किया गया सम्मानित

इसके बाद एसएचओ ने वैष्णो देवी मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया को बुलाया और उसके बाद पुलिस प्रशासन के सामने हमने सारा सामान जगदीश भाटिया को सौंप दिया. इसके बाद पुलिस की तरफ से राम अवतार को सम्मानित किया गया. राम अवतार की पत्नी संतोष भाटी ने कहा कि जब राम अवतार सामान लेकर घर पहुंचे, तो मैंने कहा कि ये मंदिर का सामान लग रहा है. इसे वापस लौटा दें.

ये भी पढ़ें- Nuh News: युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, राहगीर को लौटाए 2 किलो चांदी के गहने

गौरतलब है कि राम अवतार एक छोटे से अलमारी रिपेयर की दुकान करते हैं. हालांकि उनके घर की स्थिति ठीक नहीं है. राम अवतार के अलावा उनके घर में उनकी पत्नी, बहू, बेटा और पोता हैं. घर की स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद भी रावतार और उनके परिवार वालों के मन में कोई लालच नहीं आया. अगर उनकी जगह कोई दूसरा व्यक्ति होता, तो शायद ये सामान मंदिर प्रशासन को नहीं लौटाता. राम अवतार की इस काम के लिए जमकर तारीफ हो रही है.

कहानी राम अवतार की, जिन्होंने पेश की ईमानदारी की मिसाल, जानें क्यों हर कोई कर रहा इनकी तारीफ

फरीदाबाद: कलयुग के इस दौर में आज भी इंसानियत और ईमानदारी जिंदा है. इसकी बानगी देखने को मिली हरियाणा के फरीदाबाद जिले में. फरीदाबाद जवाहर कॉलोनी में रहने वाले राम अवतार को लगभग साढे चार लाख रुपये का सामान मिला. जिसे उसने उसके मालिक तक पहुंचा दिया. दरअसल राम अवतार फरीदाबाद में ही लोहे की अलमारी को ठीक करने का काम करता है. वो कबाड़ में पड़ी अलमारी को खरीद कर उसको रिपेयर करके बेच देता है.

ये भी पढ़ें- Faridabad News: फरीदाबाद में ईमानदारी की मिसाल, कबाड़ की आलमारी में मिले वैष्णो देवी के सोने-चांदी के छतर, डेंटर ने लौटाए वापस

इस काम से हुई कमाई से वो अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है. इस दौरान सोनू नाम के कबाड़ी ने उसने दो अलमारी ठीक करने के लिए दी. जिसमें से राम अवतार ने एक अलमारी ठीक करके सोनू कबाड़ी वाले को वापस कर दी. वहीं दूसरी अलमारी को सोनू कबाड़ी वाले ने राम अवतार को बेच दिया. राम अवतार ने जब उस अलमारी को खोला, तो उसमें से माता पर चढ़ने वाली चांदी की छतरी के साथ-साथ सोने के कुछ कंगन और सामान मिला. जिसे पुलिस की मदद से रामअवतार ने मंदिर प्रशासन को सौंप दिया.

example of honesty in faridabad
इस अलमारी में मिला थे आभूषण

ईटीवी भारत से बातचीत में राम अवतार ने बताया लगभग 20 दिन पहले सोनू कबाड़ी वाले ने मुझे दो अलमारी ठीक करने के लिए दी. जिसमें से एक अलमारी को हमने ठीक करके वापस कर दिया. वहीं दूसरी अलमारी सोनू कबाड़ी वाले ने कहा कि आप ही इसे रख लीजिए. जब हमने अलमारी को ठीक करने के लिए खोला तो उसमें सारे लॉक खुले हुए थे, लेकिन एक अंदर का लॉक बंद था. जिसको तोड़ा तो हमें चांदी की छतरी और माता रानी के हाथ का कंगन, नाक का नाग समेत लगभग 3 किलो चांदी और तीन-चार आइटम सोने का दिखा. जिसे देखते वो समझ गए कि ये किसी मंदिर का समान है.

example of honesty in faridabad
लोहे की अलमारी ठीक करते वक्त मिले सोने चांदी के आभूषण

इसके बाद वो सामानों को घर ले गया और सोचा कि जिसका है. वो उसको लौटा देंगे. इससे पहले उन्हें डर भी लगा कि कहीं उल्टा वो फंस ना जाए. इसके बाद उसने सोनू कबाड़ी वाले से संपर्क किया और पूछा कि अपने अलमारी कहां से खरीदी थी. जिसके बाद सोनू कबाड़ी वाले ने बताया कि ये एनआईटी स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर की अलमारी है. जिसे उन्होंने कबाड़ में खरीदा है. इसके बाद वो श्याम बंगा नाम के शख्स के पास पहुंचे जो एनआईटी एक नंबर मार्केट कमेटी के प्रधान हैं. इसके बाद वो थाना कोतवाली पहुंचे. इसके बाद एसएचओ को सारी बात बताई.

example of honesty in faridabad
फरीदाबाद पुलिस की तरफ से राम अवतार को किया गया सम्मानित

इसके बाद एसएचओ ने वैष्णो देवी मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया को बुलाया और उसके बाद पुलिस प्रशासन के सामने हमने सारा सामान जगदीश भाटिया को सौंप दिया. इसके बाद पुलिस की तरफ से राम अवतार को सम्मानित किया गया. राम अवतार की पत्नी संतोष भाटी ने कहा कि जब राम अवतार सामान लेकर घर पहुंचे, तो मैंने कहा कि ये मंदिर का सामान लग रहा है. इसे वापस लौटा दें.

ये भी पढ़ें- Nuh News: युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, राहगीर को लौटाए 2 किलो चांदी के गहने

गौरतलब है कि राम अवतार एक छोटे से अलमारी रिपेयर की दुकान करते हैं. हालांकि उनके घर की स्थिति ठीक नहीं है. राम अवतार के अलावा उनके घर में उनकी पत्नी, बहू, बेटा और पोता हैं. घर की स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद भी रावतार और उनके परिवार वालों के मन में कोई लालच नहीं आया. अगर उनकी जगह कोई दूसरा व्यक्ति होता, तो शायद ये सामान मंदिर प्रशासन को नहीं लौटाता. राम अवतार की इस काम के लिए जमकर तारीफ हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.