फरीदाबाद: हरियाणा में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब घर में घुसरकर भी लूटपाट करने लगे हैं. इतना ही नहीं लूट की वारदातों को एकदम फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया जाने लगा है. फरीदाबाद में भी एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पहले तो घर की रेकी की जाती है और उसके बाद घर में घुसरकर लाखों रुपये की नगदी और जेवरों पर हाथ साफ किया जाता है. दरअसल, सोमवार को ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी मलिक की टीम ने कार्रवाई करते हुए लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन दोनों आरोपियों ने सेक्टर 55 के एरिया में एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें इन दोनों आरोपियों ने जेवर और नगदी की लूट की थी.
फिल्मी अंदाज में वारदात को दिया था अंजाम: आपको बता दें कि 4 फरवरी 2023 को करीब 2 नकाबपोश बदमाश जबरदस्ती घर में घुस गए थे, उस दिन महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ घर पर अकेली थी. आरोपियों ने इसका फायदा उठाकर महिला और उसके दोनों बच्चों को चाकू और अवैध पिस्टल दिखाकर धमकाया. इसके बाद दोनों आरोपियों ने नगदी और जेवर समेट लिये. वहीं, इस वारदात के समय महिला और बच्चों को बाथरूम में बंद कर टेलीविजन की फुल आवाज कर वहां से फरार हो गये. वहीं, इस मामले में थाना सेक्टर 55 फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच डीसीपी मुकेश मल्होत्रा ने क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 को निर्देश दिए थे.
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने लगातार 7 दिनों तक मेहनत करते हुए लूट करने आए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि आरोपियों ने अलग-अलग दिनों में रेकी की, जिससे उन्हें इस बात का अंदाजा हो गया कि घर मे रहने वाले व्यक्ति अपने काम धंधे के लिए किस टाइमिंग में घर से चले जाते हैं. इस बात का अंदाजा लगाकर उन्होंने बीती 4 फरवरी के दिन को चुना और बनाई गई योजना के मुताबिक दोनों बदमाश एक स्कूटी पर सवार होकर आए. मात्र 15 मिनट के अंदर घर मे मौजूद औरत को पिस्तौल और चाक़ू दिखाकर घर मे रखे करीब 2 लाख रुपये के साथ साथ कीमती गहने लूट कर फरार हो गए थे.
7 दिनों में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी: लूट की वारदात की गुत्थी को सुलझाने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया. टीम में शामिल तीनों पुलिसकर्मियों ने मिलकर तकनीकी सहायता से दिन-रात 7 दिनों तक मेहनत करते हुए इस ब्लाइंड लूट की वारदात को सुलझा लिया है. मामले में शामिल दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों को जीवनगर एरिया से रविवार को गिरफ्तार किया है. वहीं, मुख्य आरोपी फिरोज पुत्र इस्लाम एक प्राइवेट वर्कशॉप पर वेल्डिंग इत्यादि करने का काम करता है और उसने अपने साथी गोविंदा जो प्लास्टिक लोहे इत्यादि का काम करता है, को इस वारदात के लिए तैयार किया था.
गहनता से होगी पूछताछ: पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी और अवैध हथियार के साथ साथ लूटी गई नगदी और जेवर भी बरामद करेगी. आरोपियों से रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी. अन्य कितनी वारदातों को कहां-कहां अंजाम दिया है, इसका भी खुलासा हो सकता है.
ये भी पढ़ें: दो युवकों पर दबंगों ने लोहे की रॉड से किया हमला, एक की हालत गंभीर, दोस्त की बर्थडे पार्टी में गए थे युवक